लॉकडाउन (Lockdown) में बिहार की कानून व्यवस्था बेहतर रही थी और इस दौरान अपराधिक घटनाओं में हो रही कमी को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने भी संतोष जाहिर किया था. लेकिन, 3 दिन पहले 24 घंटे में राज्य में हुई 10 हत्याओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया था. इस बीच एक और बड़ी खबर राजधानी पटना से से आई है जहां नेपाली मूल की एक युवती के साथ वहशी दरिंदों ने गैंगरेप (Gang rape) की घटना को अंजाम दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से नेपाल के बलराज जिले की रहने वाली 14 साल की नाबालिग लड़की पटना में अपनी बहन और जीजा के साथ रहती थी. घटना 1 जून की है जब युवती अपने घर लौट रही थी इस दौरान रोशन नामक एक युवक ने उसे अगवा कर लिया और उसे जबरन एक अर्धनिर्मित खाली पड़े मकान में ले गया. आरोप है कि वहां पहले से रोशन के दो दोस्त मौजूद थे और उन सभी ने लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.
घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो वे राजीव नगर थाने पर पहुंचे. इसके बाद राजीव नगर थाना पुलिस ने पूरा मामला महिला थाने को सौंप दिया. बाद में महिला थाना की पुलिस ने पीड़िता से लिए गए बयान के आधार पर इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी भी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
पकड़े गए लोगों में 18 साल का विकास कुमार 18 साल का ही रोशन कुमार मंटू कुमार और अंशु कुमार के नाम शामिल हैं. दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं पुलिस ने इन सभी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है और फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल पीड़िता की मेडिकल जांच करवायी जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 02, 2020, 15:50 IST