फाइल तस्वीर.
रिपोर्ट: सच्चिदानन्द
पटना. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की आज 25 मार्च से शुरुआत हो रही है. 36 घंटे निर्जला उपवास करते हुए 28 मार्च को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सूर्य उपासना का यह पर्व संपन्न हो जाएगा. चैती छठ के लिए गंगा समेत शहर के तालाब और घाटों को तैयार करने में नगर निगम जुट गया है. गंगा के 47 घाटों पर छठ होगा. वहीं सभी अंचलों के प्रमुख तालाबों पर भी चैती छठ के लिए तैयारी है. घाटों की सफाई, चेंजिंग रूम, लाइटिंग और संपर्क पथ की सफाई शुरू कर दी गई है.
इस घाट पर सबसे ज्यादा भीड़
कलेक्ट्रेट, बांस घाट और महेन्दू घाट पर छठ पूजा के लिए अधिक संख्या में छठ व्रती पहुंचेंगे. करीब डेढ़ किमी पैदल या वाहन से चलकर घाट तक पहुंचेंगे. घाट तक जाने के लिए संपर्क पथ पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था की गई है. इन घाटों पर पहुंचने के लिए गंगा पथ का प्रयोग छठ व्रती करेंगे.
बांस घाट और कलेक्ट्रेट घाट तक जाने के लिए नगर निगम के द्वारा संपर्क पथ तैयार हो गया है. भीड़ प्रबंधन के लिए माइकिंग सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के अनुसार चैती छठ पर जिले में 76 स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
इन घाटों पर होगा छठ
राजधानी के पाटीपुल घाट, घाट संख्या-93, घाट संख्या-88, घाट संख्या-83, बांस घाट, कलेक्ट्रेट घाट, महेन्द्र घाट, काली घाट, पटना लॉ कॉलेज घाट, पटना कॉलेज घाट, बहरवा घाट, घग्घा घाट, कदम घाट, कंटही घाट, भद्र घाट, महावीर, घाट, सिड़ी घाट, दुल्ली घाट, आदर्श घाट, मित्तन घाट, महाराज घाट, मिरचई घाट, कंगन घाट, किला घाट, कच्ची घाट, गडेरिया घाट, नुरुद्दीनगंज घाट, दमराही घाट, पंचमुखी घाट समेत कई तालाब पर छठ पूजा संपन्न होगी.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS