रिपोर्ट: सच्चिदानंद
पटना. अगर आप बिहार के किसी कोने से पटना में आकर पढ़ाई करने की सोच रहे हैं और आपको रूम लेने की चिंता सता रही है, तो यह खबर आपके लिए खास है. पटना के बाजार समिति में कोचिंग संस्थानों के अलावा सैकड़ों ऐसे हॉस्टल और लॉज मिल जाएंगे, जहां आपके रहने, खाने और पढ़ने का उत्तम प्रबंध होगा. वहीं, बाजार समिति के गगनचुंबी भवनों में हजारों छात्र-छात्राएं रहकर पढ़ाई करते हैं. बिहार समेत बाकी के राज्यों के भी लड़के-लड़कियां इन्हीं हॉस्टलों रहते हैं. इन होस्टलों में रहना, खाना, वाईफाई समेत सभी सुविधाएं हैं. जबकि बाजार समिति में लड़कियों के लिए अलग हॉस्टल की सुविधा है. वहीं, पटना की बाजार समिति के अलावा बोरिंग रोड और कंकड़बाग में भी इस तरह की सुविधा उपलब्ध है.
गुरुदेव गर्ल्स हॉस्टल चलाने वाले नीरज बताते हैं कि हमारे यहां 105 रूम हैं, जो कि डबल बेड हैं. यानी एक साथ दो छात्राएं रह सकती हैं. प्रति छात्रा किराया 4000 रुपए है. वहीं, सिंगल बेड का चार्ज 5000 रुपए है. इसमें तीन टाइम का खाना भी शामिल है. इसके अलावा फ्री वाईफाई, आरओ, सीसीटीवी और जेनरेटर की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही उन्होंने बताया कि हफ्ते में तीन दिन खाने में मांसाहारी भोजन दिया जाता है. शाकाहारी लड़कियों के लिए अलग व्यवस्था होती है. लड़कियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. रात के 9 बजे के बाद गेट बंद कर दिया जाता है. साफ-सफाई और खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाता है.
बोरिंग रोड और उसके आसपास के गर्ल्स हॉस्टल
>>चाणक्य गर्ल्स हॉस्टल – 9431619703
>>लव कुश हॉस्टल – 9818343485
>>शिवम गर्ल्स हॉस्टल – 7050993333
>>पैराडाइज गर्ल्स हॉस्टल – 7979936668
>>मां गर्ल्स हॉस्टल – 8863016987
>>श्रीराम गर्ल्स हॉस्टल – 9304012069
>>किरण गर्ल्स हॉस्टल – 7461815242
>>मीरा गर्ल्स हॉस्टल – 9279090905
बाजार समिति और उसके आस पास के गर्ल्स हॉस्टल
>>गुरुदेव गर्ल्स हॉस्टल – 9234377639
>>शारदा गर्ल्स हॉस्टल – 9835465755
>>खुशी गर्ल्स हॉस्टल – 6122664452
>>मुस्कान गर्ल्स हॉस्टल – 8789634400
>>मां सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल – 8235852502
>>अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल – 9835338071
और भी हैं हॉस्टल
बता दें कि बाजार समिति के अलावा बोरिंग रोड, कंकड़बाग के भी कई इलाकों में ऐसी सुविधा उपलब्ध है. हालांकि दोनों के किराए में फर्क आ सकता है. बाजार समिति और इसके आसपास का इलाका सस्ता माना जाता है, तो वहीं बोरिंग रोड और कंकडबाग के इलाकों में किराया ज्यादा होता है. किराए के साथ सुविधाओं में भी अंतर देखने को मिलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar education, Bihar News, PATNA NEWS