होम /न्यूज /बिहार /Gold Rate in Patna: पटना में सोना-चांदी हुआ सस्‍ता, जानें कितनी कम हुई कीमत

Gold Rate in Patna: पटना में सोना-चांदी हुआ सस्‍ता, जानें कितनी कम हुई कीमत

Gold Price in Patna Today: पटना में सोन की कीमत में गिरावट दर्ज हुई है.

Gold Price in Patna Today: पटना में सोन की कीमत में गिरावट दर्ज हुई है.

Gold-Silver Price in Patna Today:पटना के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में आज सोने और चांदी का भाव टूटा है. 22 कैरेट सोन ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – उधव कृष्ण

Gold-Silver Price in Patna Today: पटना के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. हालांकि आज स्थानीय बाजार में सोने के भाव में हल्की कमी देखी जा रही है. मंगलवार की तुलना में बुधवार (1 फरवरी) को 24 कैरेट सोने के भाव में 150 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से गिरावट आई है. वहीं, चांदी का दाम भी 500 रुपये प्रति किलो कम हुआ है. जबकि 22 कैरेट सोने के भाव में भी प्रति 10 ग्राम 150 रुपये की कमी देखी जा रही है.

पटना के सर्राफा कारोबारी अनिल कुमार गुप्ता बताते हैं कि सोने और चांदी की खरीदारी का ये ठीक समय है, क्योंकि लग्न को लेकर डिमांड अधिक और सप्लाई कम होने से अगले कुछ दिनों में सोने चांदी के रेट में फिर से बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है.

चांदी में 500 रुपये की गिरावट
पटना के सर्राफा बाजार में बुधवार को एक किलो चांदी का भाव 69,000 रुपये है. जबकि मंगलवार को यह 69,500 रुपये में बिक रही थी.

इस प्रकार जानें सोने की शुद्धता
आईएसओ द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में ही बिकता है. वहीं, कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

जानिए 22 और 24 कैरेट सोना में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 प्रतिशत अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट सोना बेचते हैं.

Tags: 22 carat gold, Gold price News, Gold Price Today, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें