होम /न्यूज /बिहार /Gold-Silver Rates Today in Patna: खरमास में सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें पटना में आज का लेटेस्‍ट रेट

Gold-Silver Rates Today in Patna: खरमास में सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें पटना में आज का लेटेस्‍ट रेट

प्रतीकात्मक तस्वीर.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Patna Gold Price: सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता के मुताबिक कीमतों का इस प्रकार घटने बढ़ने का सिलसिला खरमास समाप्त होने त ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- उधव कृष्ण

पटना. आज फिर से सोने-चांदी के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बिहार के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में शनिवार (18 मार्च) को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 550 रुपये की तेजी दिखी है. इसके बाद सोने की कीमत 54,550 रुपये हो गई है. वहीं, 17 मार्च तक इसका रेट 54,000 रुपये चल रहा था. इसके अलावा 24 कैरेट सोने की कीमत में भी उछाल आया है. सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता के मुताबिक कीमतों का इस प्रकार घटने बढ़ने का सिलसिला खरमास समाप्त होने तक बरकरार रह सकता है. हालांकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि लग्न के होने से सोने व चांदी की बिक्री और भाव पर सीधा प्रभाव देखने को मिलता है.

24 कैरेट सोना 60,000 के पार
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोना की करें, तो शुक्रवार तक इसकी कीमत 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, शनिवार को आज इसकी कीमत में 650 रुपये का इजाफा हुआ है. इसके बाद आज सोना 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है.

चांदी के भाव में भी बढ़ोतरी
सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में भी उछाल दिखा है. शनिवार 18 मार्च को चांदी 500 रुपये की तेजी के बाद 68,00 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जबकि शुक्रवार 17 मार्च तक चांदी 67,500 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था.

Tags: Bihar News, Gold Price Today, Marriage news, Patna City, PATNA NEWS, Silver Price Today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें