होम /न्यूज /बिहार /Gold Rate in Patna: महंगा हुआ सोना, चांदी भी 500 रुपये उछली, जानें आज क्‍या है 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट

Gold Rate in Patna: महंगा हुआ सोना, चांदी भी 500 रुपये उछली, जानें आज क्‍या है 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट

Gold Rate Today in Patna: सोने के भाव में इजाफा हुआ है.

Gold Rate Today in Patna: सोने के भाव में इजाफा हुआ है.

Gold Rate Today in Patna: पटना की सर्राफा बाजार में गुरुवार (30 मार्च) को सोने-चांदी के भाव में बदलाव देखने को मिला है ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – उधव कृष्ण

Gold Rate Today in Patna: बिहार की राजधानी पटना की सर्राफा मंडी में सोने-चांदी के भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार (30 मार्च) को सोने के रेट में 400 रुपये का इजाफा हुआ है. इसे साथ 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 55,600 रुपये हो गई. जबकि 29 मार्च को इसका रेट 55,200 चल रहा था. बाजार में चांदी के भाव में 500 रुपये की तेजी देखी जा रही है.

22 कैरेट के अलावा 24 कैरेट सोने की प्रति 10 ग्राम की कीमत में भी बदलाव हुआ है. बुधवार (29 मार्च) को इसकी कीमत 61,000 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही थी. वहीं आज (30 मार्च) इसकी कीमत 61,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

चांदी के भाव में 500 की तेजी
सर्राफा बाजार में गुरुवार (30 मार्च) को चांदी 500 रुपये की तेजी के बाद 71,000 रुपये प्रति किलो में बिक रही है. जबकि बुधवार को इसका रेट 70,500 प्रति किलो था.

जानिए 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है. जबकि 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 प्रतिश अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Gold Price Today, Gold rate News, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें