प्रतीकात्मक तस्वीर.
रिपोर्ट- उधव कृष्ण
पटना. राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में कमी आई है. पटना के सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता ने बताया कि सोने और चांदी के भाव में क्रमशः 400 और 500 रुपए की कमी आई है. इसलिए अभी सोना-चांदी की खरीदारी का अच्छा मौका है.
वहीं अगले कुछ दिनों में सोने-चांदी के रेट में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि रेट बढ़ने और घटने की बड़ी वजह सेंसेक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार है. इसके अलावा मार्केट में उतार-चढ़ाव होने से भी स्थानीय मार्केट के भाव पर सीधा असर पड़ता है.
सोने के भाव में आई गिरावट
कल सोमवार (27 मार्च) की तुलना में आज मंगलवार (28 मार्च) को 24 कैरेट सोने के भाव में 450 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से कमी आई है. इसी के साथ आज 24 कैरेट सोने का भाव 61,150 प्रति 10 ग्राम है. जबकि कल तक इसका भाव 61,600 रुपए चल रहा था.वहीं 22 कैरेट सोने के भाव में भी प्रति 10 ग्राम 400 रुपये की कमी हुई है, इसके साथ आज 22 कैरेट सोने का भाव 55,350 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा है. जबकिकल इसका भाव 55,750 रुपए था. वहीं आज18 कैरेट सोने का भाव 47,400 रुपए चल रहा है.
चांदी के भाव में भी आई कमी
आज चांदी के दाम में भी 500 रुपये प्रति किलो की कमी देखी जा रही है. पटना के सर्राफा बाजार में कल एक किलो चांदी का भाव 71,00 रुपये था. जबकि आज यह 70,500 रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से बिक रहा है.
.
Tags: 24 carat gold price, Bihar News, Gold Rate, Hindi news
विराट कोहली और स्मिथ में लगी रेस, क्या WTC Final में टूटेगा पोंटिंग और गावस्कर का रिकॉर्ड? बस करना होगा यह काम
एक मेजर जिसने 44 फिल्मों में किया था काम, 50 जर्मन सैनिकों को उतार दिया था मौत के घाट, 1 आदत ने बना दिया कंगाल
सिर्फ 2 से 3 हजार में ब्रांडेड एयर कूलर, डिस्काउंट के साथ धांसू ऑफर भी, बजट से भी ज्यादा सस्ता पड़ेगा