सोने में आई 500 रुपए की उछाल.
रिपोर्ट – उधव कृष्ण
पटना. पटना के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. इससे आज स्थानीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में उछाल देखी जा रही है.पटना के सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता ने बताया कि सोने और चांदी की कीमत में अभी उतार-चढाव देखने को मिलेगा. अगले कुछ दिनों में सोना के रेट में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि रेट बढ़ने की बड़ी वजह सेंसेक्स है. शेयर मार्केट में उतार चढ़व होने से भी स्थानीय मार्केट के भाव पर सीधा असर पड़ता है.
सोने के भाव में आया उछाल
शुक्रवार की तुलना में आज शनिवार 01 अप्रैल को 24 कैरेट सोने के भाव में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से तेजी आई है. इसी के साथ आज 24 कैरेट सोने का भाव 61,900 प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचा है. जबकि कल तक यह 61,400 रुपए तक बिक रहा था. वहीं 22 कैरेट सोने के भाव में भी प्रति 10 ग्राम 400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, इसके साथ आज 22 कैरेट सोने का भाव 56,000 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा है. जबकि आज 18 कैरेट सोने का भाव 48,000 है.
चांदी के भाव भी उछले
कल के बनिस्पत आज 01 अप्रैल को चांदी के दाम में भी 1500 रुपये प्रति किलो की तेजी देखी जा रही है.पटना के सर्राफा बाजार में कल एक किलो चांदी का भाव 71,000 रुपये था. जबकि आज यह 72,500 रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से बिक रहा है.
ऐसे करें हॉलमार्क ज्वेलरी की पहचान
ISOद्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. हालांकि ज्यादातार सोना 22 कैरेट में ही बिकता है. वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता. जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल