होम /न्यूज /बिहार /Gold Silver Price in Patna Today: सोना और चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए आज का ताज़ा भाव

Gold Silver Price in Patna Today: सोना और चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए आज का ताज़ा भाव

सोना और चांदी के ताजा भाव

सोना और चांदी के ताजा भाव

रेट बढ़ने और घटने की बड़ी वजह सेंसेक्स है. शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव होने से भी स्थानीय मार्केट के भाव पर सीधा असर प ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- उधव कृष्ण
पटना. 
पटना के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में क्रमशः 200 और 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. पटना के सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता ने बताया कि सोने और चांदी के भाव में हल्की तेजी आई है, लेकिन अगले कुछ दिनों में सोने चांदी के रेट में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि रेट बढ़ने और घटने की बड़ी वजह सेंसेक्स है. शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव होने से भी स्थानीय मार्केट के भाव पर सीधा असर पड़ता है.

कल (24 मार्च) की तुलना में आज (25 मार्च) को 24 कैरेट सोने के भाव में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से तेजी आई है. इसी के साथ आज 24 कैरेट सोने का भाव 61,600 प्रति 10 ग्राम है, जबकि कल तक इसका भाव 61,400 था. वहीं 22 कैरेट सोने के भाव में भी प्रति 10 ग्राम 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, इसके साथ आज यानी (शनिवार 25 मार्च) को 22 कैरेट सोने का भाव 55,750 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा है. जबकि कल इसका भाव 55,550 चल रहा था.

चांदी के भाव में भी आई तेजी
आज चांदी के दाम में भी 500 रुपये प्रति किलो की तेजी देखी जा रही है. पटना के सर्राफा बाजार में कल (शुक्रवार) तक एक किलो चांदी का भाव 70,500 रुपये था. जबकि आज (शनिवार) को यह 71,000 रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से बिक रहा है.

Tags: Gold Price Today, Silver Price Today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें