होम /न्यूज /बिहार /Gold Silver Price in Patna Today: आज सोना-चांदी के भाव में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें ताजा रेट

Gold Silver Price in Patna Today: आज सोना-चांदी के भाव में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें ताजा रेट

प्रतीकात्मक तस्वीर.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

पटना में सोने और चांदी के भाव में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में सोने और चांदी खरीदारी करने का अच्छा मौका है क्योंक ...अधिक पढ़ें

उधव कृष्ण
पटना : बिहार की राजधानी पटना के स्थानीय सर्राफा मंडी में लगातार आज सोने और चांदी के भाव में बदलाव नहीं हुआ है. पटना के स्थानीय सर्राफा मंडी का भाव हम अपने पाठकों व सोना चांदी खरीदारों की सुविधा के लिए रोज लेकर आते हैं.

पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के दाम में लगातार हलचल देखी जा रही थी, पर आज सोने और चांदी के दाम में कोई बदलाव नहीं देखा गया. ऐसे में ग्राहक इसकी खरीदारी को लेकर संशय में हैं. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि यह सोना और चांदी खरीदने का सही समय है या नहीं. सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो अभी सोना और चांदी खरीदने का बढ़िया मौका है, क्योंकि आने वाले दिनों में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में और तेजी आने की उम्मीद है.

पटना में सोने का भाव :
आज भी कल की तरह 24 कैरेट सोने का भाव 5,930 प्रति 01 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 59,300 है. 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 01 ग्राम 5,365 चल रही है, वहीं 22 कैरेट 10 ग्राम का भाव 53,650 है. बात करें 18 कैरेट सोने की तो इसका भाव प्रति 01 ग्राम 4,590 और प्रति 10 ग्राम 45,900 है.

पटना में चांदी का भाव:
चांदी का भाव भी कल ही भांति 69 रुपए प्रति ग्राम चल रहा है. जहां 10 ग्राम चांदी का भाव 690 है, तो वहीं01 किग्रा चांदी का भाव 69,000 चल रहा है.

24 नहीं 22 कैरेट गोल्ड से बनाता है जेवर:
आमतौर पर 24 कैरेट सोना को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से ज्वैलरी नहीं बनाए जा सकते हैं. क्योंकि यह बेहद मुलायम होता है. इसलिए जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है. इन्हीं कारणों से दाम में अंतर देखने को मिल रहा है.

हालांकि सर्राफा कारोबारी और गहना घर के मालिक अनिल कुमार गुप्ता बताते हैं कि सोना का रेट अलग-अलग दुकानों में भिन्न हो सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि रेट अलग होने के फैक्टरों में मेकिंग चार्ज, स्थानीय एसोसिएशन द्वारा जारी रेट और सर्राफा मंडी के विभिन्न संघ शामिल हैं. 24 कैरेट के सोना में 99.9 फीसदी, 22 कैरेट के सोना में 91.6 फीसदी और 18 कैरेट सोना में 75 फीसदी सोना होता है.

Tags: Bihar News in hindi, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें