होम /न्यूज /बिहार /Good News: सरकारी स्कूल की हर किताब PHONE पर, बस यह QR CODE स्कैन करें और जहां चाहें पढ़ें

Good News: सरकारी स्कूल की हर किताब PHONE पर, बस यह QR CODE स्कैन करें और जहां चाहें पढ़ें

X
सरकारी

सरकारी स्कूल की किताब.

Bihar News : सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए बढ़िया खबर है. अब आप कहीं भी हों, स्कूल की किताबें साथ रखने की जरूरत नह ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – सच्चिदानंद

पटना. डिजिटल इंडिया के इस युग में बिहार के सरकारी स्कूल (Government Schools in Bihar) भी डिजिटल हो रहे हैं. बाकी अकेडमिक कार्यों के अलावा अब किताबें भी ऑनलाइन (Online Books) हो गई हैं. जी हां, सरकारी स्कूलों की कक्षा एक से 12वीं तक की किताबों पर अब क्यूआर कोड रहेगा. इसे स्कैन कर विद्यार्थी ऑनलाइन किसी चैप्टर को पढ़ सकते हैं. SCERT द्वारा सभी विषयों में क्यूआर कोड को पहले और द्वितीय पृष्ठ पर डाला गया है. नए सत्र में ये किताबें बच्चों को मिल जाएगी. इससे छात्रों को काफी फायदा होगा. किताब के साथ-साथ उसके पीडीएफ (Books PDF) को मोबाइल में भी पढ़ सकते हैं.

इस क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए मोबाइल के प्ले स्टोर से “दीक्षा” ऐप डाउनलोड करना होगा. उसी ऐप के जरिए क्यूआर कोड को डाउनलोड कर पढ़ा जा सकता है. एससीईआरटी के शिक्षाशास्त्र एवं पाठ्यक्रम विभाग की प्रमुख डॉ. बीर कुमारी कुजूर बताती हैं कि इस सत्र की किताबों में मौजूद पाठ को कैसे पढ़ाया जाए, यह भी बताया गया है.

डिजिटल फॉर्म में सभी किताबों को ई-लॉट्स से जोड़ा गया है. ई लॉट्स मतलब ई-लाइब्रेरी टीचर्स एंड स्टूडेंट्स. एक से 12वीं तक की सभी किताबें ई-लॉट्स से जुड़ी हैं. अब ई-लॉट्स से स्कूली बच्चे भी जुड़ें, इसके लिए किताबों पर क्यूआर कोड दिया गया है. इसे स्कैन कर छात्र ई-लॉट्स से जुड़ सकते हैं.

एक अप्रैल से बच्चों को मिलेगी किताब

किताबों की छपाई कर ली गई है. इस बार एक अप्रैल से सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में किताबों का वितरण शुरू हो जाएगा. आपको बता दें कि राज्यभर के लगभग डेढ़ करोड़ बच्चों के बीच किताबें वितरित की जानी हैं. आठवीं तक की किताबों में लर्निंग आउटकम (सीखने का प्रतिफल) डाला गया है. इससे कक्षा में जो भी चैप्टर पढ़ाए जाएंगे, वह बच्चों को कितना समझ में आया है, इसका पता चलेगा. एससीईआरटी (SCERT) द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत किताबों का पाठ्यक्रम तैयार किया गया है. अभी कक्षा एक से तीसरी तक की किताबें नई शिक्षा नीति के आधार पर बनाई गई है.

Tags: Bihar education, Bihar News, New books

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें