होम /न्यूज /बिहार /Good News: बिहार के श्रमिकों की कल से बढ़ जाएगी मजदूरी, अब इतनी मिलेगी दिहाड़ी

Good News: बिहार के श्रमिकों की कल से बढ़ जाएगी मजदूरी, अब इतनी मिलेगी दिहाड़ी

मुस्कुराता मजदूर (फाइल तस्वीर)

मुस्कुराता मजदूर (फाइल तस्वीर)

एक अप्रैल से श्रमिकों की मजदूरी प्रतिदिन 15 से 23 रुपए तक बढ़ जाएगी. निर्माण मजदूर सहित 88 विभिन्न सेक्टर के कुशल, अर्ध ...अधिक पढ़ें

सच्चिदानंद

पटना. बिहार के श्रमिकों के लिए खुशखबरी है. शनिवार एक अप्रैल से मजदूरी में प्रतिदिन 15 से 23 रुपये की बढ़ोतरी होगी. निर्माण मजदूर सहित 88 विभिन्न सेक्टर के कुशल, अर्धकुशल और अकुशल श्रमिकों की मजदूरी में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा, केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत मजदूरी दरों में वृद्धि करने की अधिसूचना जारी की है. जिसके तहत सात रुपये से लेकर 26 रुपये तक मजदूरी में वृद्धि की गई है.

एक अप्रैल से श्रमिकों की मजदूरी प्रतिदिन 15 से 23 रुपए तक बढ़ जाएगी. निर्माण मजदूर सहित 88 विभिन्न सेक्टर के कुशल, अर्धकुशल और अकुशल श्रमिकों की मजदूरी में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. विभिन्न सेक्टर के अकुशल मजदूरों की मजदूरी न्यूनतम 388 रुपए प्रतिदिन हो जाएगी. इसका लाभ राज्य के एक करोड़ से अधिक श्रमिकों को होगा. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), 2005 की धारा 6(1) के तहत मजदूरी में वृद्धि की गई है. इसके तहत बिहार में पिछले वर्ष की तुलना में मजदूरी में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है.

इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह के अनुसार न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि तो होती है, लेकिन सही मॉनीटरिंग नहीं होने से मजदूरों को इसका वास्तविक लाभ नहीं मिल पाता है. श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने इस मामले पर मई में बैठक बुलाने की बात कही है.

अब मिलेगी इतनी मजदूरी

इस बदलाव के बाद अकुशल श्रमिक को मिलने वाली मजदूरी में 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद अब उन्हें 388 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे. इसी प्रकार, अर्द्धकुशल श्रमिकों को मिलने वाले मजदूरी में 15 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद अब उन्हें 403 रूपए प्रतिदिन मिलेंगे. कुशल श्रमिकों की बात करें 19 रुपये की बढ़ोतरी के बाद उन्हें रोजाना 491 रुपए मिलेंगे. अतिकुशल श्रमिकों की मजदूरी में 23 रुपए की बढ़ोतरी के बाद उनको 600 रुपए प्रतिदिन मिलेंगे.

वहीं, लिपिकीय और पर्यवेक्षीय के मजदूरी में 427 रुपए की बढ़ोतरी के बाद अब प्रति माह 11,115 रुपए मिलेंगे. इसके अलावा, अब तक मनरेगा मजदूर के लिए दैनिक मजदूरी 210 रुपये थी, जिसे बढ़ा कर 228 रुपये कर दिया गया है.

Tags: Bihar News in hindi, Daily Wage Workers, MNREGA, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें