पटना. बिहार में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा एक बार फिर से सवालों के घेरे में है. ताजाम मामला पटना से जुड़ा है जहां दानापुर के नौबतपुर में अदला पंचायत के मुखिया पति से 5 लाख की रंगदारी मांगी गई है और जान से मारने की धमकी भी दी गई है. यही नहीं मुखिया प्रभा देवी के पति इन्द्रभूषण प्रसाद को धमकी देते हुए अपराधियों ने घर पर चढ़क फायरिंग भी की. इस घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है.
तस्वीरों में मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. मुखिया पति से 5 लाख की रंगदारी मांगी गई है और पैसे नहीं देने पर दो दिनों के अंदर हत्या करने की धमकी भी दी गई है. धमकी के बाद में मुखिया पति इंद्र भूषण ने नौबतपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद नौबतपुर पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम भी किए हैं. मुखिया पति इंद्र भूषण प्रसाद ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग 7:30 बजे एक अनजान नंबर से कॉल आया और 5 लाख की रंगदारी मांगी गई. पैसे में नहीं देने पर दो दिनों के अंदर ही उसकी हत्या कर देने की धमकी भी दी गई.
इस मामले में जब पुलिस से बात की गई तो उस नंबर को ब्लॉक करने के लिए कहा गया जिसके बाद मुखिया पति इंद्र भूषण प्रसाद ने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया. इसके बाद दूसरे नंबर से भी कॉल आने लगा और पुलिस के पास जाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी के बाद रात के 10:30 बजे मुखिया के घर पर दो की संख्या में आये अपराधियों ने फायरिंग की. फायरिंग की सूचना जब नौबतपुर थानाध्यक्ष रफीकुर रहमान को दी गई तो उन्होंने पुलिस बल को सुरक्षा के लिए घर पर तैनात किया है. धमकी और फायरिंग की घटना के बाद मुखिया का परिवार दहशत में है, ऐसे में अब देखना होगा कि इस मामले में कब तक पुलिस आरोपियों को पकड़ पाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, PATNA NEWS