राजधानी पटना (Patna) में अपराधियों ने एक बार फिर से हत्या (Murder) की घटना को अंजाम दिया है. मामला पटना से सटे नौबतपुर का है जहां अपराधियों ने नौबतपुर लख पर डेयरी दुकानदार गुड्डू सिंह को सरेआम गोली मार दी और आसानी से भाग निकले.
अपराधियों ने गुड्डु को दुकान में घुसकर दो गोलियां मारी जो उनकी छाती में लगी. गोलीबारी की इस घटना में वो बुरी तरह जख्मी हो गए जहां आसपास के दुकानदारों ने इलाज के लिए उनको रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. बेहतर इलाज के लिए पटना जाने के दौरान रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई. नौबतपुर थाना क्षेत्र के तरारी गांव निवासी किसान नेता अवधेश नंदन सिंह के 52 वर्षीय पुत्र गुड्डू की अमरपुरा गेट के पास डेयरी बूथ है. घटना के समय वो अपने दुकान में ही बैठे थे.
जानकारी के मुताबिक एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी आये और दुकान में घुसकर गुड्डु को गोलियां मारी. इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है लेकिन पिछले कई माहीनों से नौबतपुर में रंगदारी को लेकर गोलीबारी की घटनाएं होती रही हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद से पूरे बाजार में दहशत व्याप्त है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 16, 2020, 08:00 IST