पटना में हुुई इस घटना में गोली मारने से पहले अपराधियों ने व्यवसायी के पास रखे 50 हजार रुपए भी लूट लिए
पटना. राजधानी पटना (Patna) में अपराध की घटनाएं कमने का नाम नहीं ले रही. ताजा ममला पटना के सिटी (Patna City) इलाके के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड, शांति नवजीवन कॉलोनी का है जहां हथियारबंद अपराधियों (Criminals) ने लूटपाट के क्रम में किराना दुकानदार को गोली मार दी (Shoot). घायल किराना दुकानदार हितेश्वर कुमार उर्फ बिट्टू को इलाज के लिए एनएमसीएच (NMCH) में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है.
तीन की संख्या में थे अपपराधी
घायल दुकानदार के जांघ में गोली लगी है. बताया जाता है कि बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधी दुकान पर आ धमके और पिस्तौल का भय दिखाकर गल्ला में रखा लगभग 50 हजार लूट लिया. लूटपाट के क्रम में ही अपराधियों ने दुकानदार पर गोली चला दी जो उसके जांघ में जा लगी. मौके पर मौजूद एडिशनल एसपी पटना सिटी ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है.
कुछ ही दिन पहले वार्ड पार्षद की हुई थी हत्या
फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में जुटी है. पटना में हाल के दिनों में अपराधियों द्वारा एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही एक पूर्व वार्ड पार्षद की घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बावजूद इसके पुलिस अपराध की घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार सिन्हा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, PATNA NEWS