बिहार में हाई और प्लस 2 स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नया शेड्यूल जारी (File photo)
पटना. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने छठे चरण में हाई और प्लस 2 स्कूलों के लिए 30020 पदों पर शिक्षक बहाली के लिए शेड्यूल (Bihar High School Teacher Job) में परिवर्तन किया है और नया शेड्यूल जारी किया है. प्रारंभिक स्कूलों की तुलना में अब सेकेंड्री और हाइयर सेकेंड्री की बहाली में देरी हो सकती है. शिक्षा विभाग ने 30020 हाईस्कूल शिक्षकों के लिए 2 जुलाई के शेड्यूल (Bihar Teacher Counselling Date) को स्थगित करते हुए छठे चरण के तहत शिक्षक बहाली के लिए नया शेड्यूल जारी किया है. नए शेड्यूल में अब 2 अगस्त तक नियोजन इकाईवार 30 जून 2019 तक उपलब्ध रिक्त पदों की गणना होगी वहीं 18 अगस्त से 17 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे.
वैसे अभ्यर्थी जो पहले आवेदन दे चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है, साथ ही नियोजन इकाई द्वारा अंतिम मेधा सूची 6 दिसंबर तक सार्वजनिक किया जाएगा. शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने अधिसूचना जारी करते हुए सभी डीईओ और डीपीओ को निर्देश दिया है कि नए रोस्टर के आधार पर ही नियोजन प्रक्रिया शुरू करें. दरअसल स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को लेकर पहले से तैयार रिक्तियों में काफी फेरबदल हुई है क्योंकि विषयवार कई विषयों के शिक्षक हाल में रिटायर हुए हैं, ऐसे में फिर से रिक्तियां बढ़ने की वजह से शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है.
पहले की बात करें तो रोस्टर के मुताबिक हाईस्कूलों में छठे चरण में शिक्षक बहाली के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2019 निर्धारित थी. ऐसे में एसटीईटी 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जो 26 सितंबर 2019 तक नियुक्ति की सभी योग्यता पूरी करते हैं, वे ही आवेदन देने के पात्र होंगे. साथ ही एसटीईटी 2011 उत्तीर्ण अप्रशिक्षित अभ्यर्थी, जो बीएड सत्र 2016-18 तक नामांकित और उत्तीर्ण हों और 26 सितंबर तक परीक्षाफल प्रकाशित हो वैसे अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए आवेदन दे सकेंगे. शिक्षा विभाग की मानें तो 25 मार्च 2020 से लॉकडाउन के कारण कुछ नियोजन इकाई में ऐसे विषयों में रिक्ति रह गई, जो पहले से विज्ञापित नहीं थी, ऐसे में नई रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए एक अवसर देने की बाध्यता है.
दूसरी तरफ प्रारंभिक स्कूलों में भी छठे चरण के दूसरे राउंड का नियोजन 2 अगस्त से शुरू हो रहा है जिसको लेकर भी विभाग की ओर से रोस्टर जारी कर दिए गए हैं और सभी नियोजन इकाईयों में तैयारी पूरी कर ली गई है. शिक्षा विभाग में पूरे नियोजन प्रक्रिया से लेकर काउंसिलिंग की प्रक्रिया को मॉनिटरिंग करने के लिए अधिकारियों की टीम पहले से गठित है.
.
Tags: Bihar News, Bihar Teacher, Teacher job
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!