होम /न्यूज /बिहार /विश्विद्यालयों में विजिलेंस की कार्रवाई से राजभवन नाराज, तत्काल कार्रवाई रोकने को कहा

विश्विद्यालयों में विजिलेंस की कार्रवाई से राजभवन नाराज, तत्काल कार्रवाई रोकने को कहा

बिहार के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश सरकार की कार्रवाई पर राजभवन ने सवाल खड़े किए हैं

बिहार के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश सरकार की कार्रवाई पर राजभवन ने सवाल खड़े किए हैं

बिहार में हाल के दिनों में मगध विश्वविद्यालय बोधगया के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद के खिलाफ विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है ...अधिक पढ़ें

पटना. बिहार के विश्विद्यालयों में लगातार उजागर हो रहे घोटाले और घोटाले पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की कार्रवाई के बाद अब राजभवन और सरकार के बीच तकरार बढ़ने लगी है. ये तकरार अब जगजाहिर हो गया है. राज्य सरकार के स्पेशल विजिलेंस यूनिट की कार्रवाई को राजभवन को ना सिर्फ गलत और कानून का उल्लंघन बताया है बल्कि राज्यपाल के प्रधान सचिव आर एल चोंगथु ने इसको लेकर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को पत्र लिख दिया है.

प्रधान सचिव ने पत्र में साफ लिखा है कि विश्विद्यालयों के मामले में सक्षम प्राधिकार कुलाधिपति हैं ऐसे में कुलाधिपति की अनुमति के बिना विश्वविद्यालयों में स्पेशल विजिलेंस यूनिट की कार्रवाई पूरी तरह से कानून का उल्लंघन है. ऐसे में इस कार्रवाई को तत्काल रोकें. हाल में एसवीयू की तरफ से हो रही छापेमारी और विश्विद्यालयों को सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश के मामले में राजभवन का गुस्सा सातवें आसमान पर दिख रहा है.

राजभवन ने यहां तक कहा है कि इस कार्रवाई से विश्विद्यालयों की स्वायत्तता पर कुठाराघात है. प्रधान सचिव के पत्र में साफ है कि यह पत्र भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के सेक्शन 17A में उल्लिखित प्रावधानों का अक्षरशः पालन करने को लेकर लिखा जा रहा है और ऐसी कार्रवाई से विश्विद्यालयों में अनावश्यक भय का वातावरण बन रहा है और पदाधिकारियों और कर्मचारियों पर मानसिक दवाब भी पड़ रहा है.

मालूम हो कि 30 करोड़ रुपये गबन के आरोपी मगध विश्विद्यालय के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद के ठिकानों पर हुई विजिलेंस की छापेमारी के बाद जिस तरह से परत दर परत खुलासे हुए और बोधगया से लेकर गोरखपुर आवास तक विजिलेंस की दबिश बढ़ी, उसके बाद विजिलेंस में वीसी की पेशी हुई उससे सम्भवतः राजभवन नाराज है. इधर शिक्षा विभाग ने भी सभी विश्विद्यालयों में वित्तीय जांच कराने की बात कही थी जिसको लेकर राजभवन ने अब खुलकर पत्र लिख दिया है कि बिना कुलाधिपति की अनुमति के इस तरह की कार्रवाई करना गलत है.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS, University

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें