होम /न्यूज /बिहार /दादा लालू प्रसाद यादव ने रखा अपनी पोती का नाम, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया

दादा लालू प्रसाद यादव ने रखा अपनी पोती का नाम, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया

तेजस्वी यादव की बेटी का नामकरण दादा लालू प्रसाद यादव ने किया.

तेजस्वी यादव की बेटी का नामकरण दादा लालू प्रसाद यादव ने किया.

Tejaswi Yadav News: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सोमवार को बेटी हुई है. दादा लालू प्रसाद यादव ने अब अपनी पोती ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नवरात्रि में तेजस्वी यादव की पुत्री का हुआ जन्म तो मां दुर्गा के नाम पर लालू यादव ने रखा नाम.
दादा लालू प्रसाद यादव ने सोच विचार कर मां दुर्गा के इस स्वरूप पर रखा अपनी पोती का नाम.

पटना. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनकी पत्नी राजश्री यादव को कुछ दिन पहले ही पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है. नवरात्रि के दौरान घर में कन्या के जन्म को लेकर लालू परिवार में काफी खुशी देखी जा रही है. जन्म के बाद से ही तेजस्वी यादव की बेटी के नाम को लेकर चर्चा होने लगी थी. गुरुवार तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नाम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का नाम दादा लालू प्रसाद यादव ने रखा है.

आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने अपनी पोती का नाम ‘कात्यायनी’ (Katyayani) रखा है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने सभी बधाई देने वालों के धन्यवाद दिया है. तेजस्वी यादव ने बच्ची का नामकरण पर ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा, प्यारी सी सुपुत्री के जन्म पर आप सभी ने अपना प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाएँ देकर हमारी खुशियों को कई गुणा बढ़ाया, इसके लिए दिल की गहराइयों से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं. बच्ची के दादा लालू प्रसाद जी ने बेटी का नाम “कात्यायनी” रखा है.

तेजस्वी यादव के ट्वीट का स्क्रीन शॉट.

बता दें कि सोमवार, 27 मार्च को तेजस्वी यादव बच्ची के पिता बने हैं. इस दिन नवरात्रि का छठा दिन था और नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा किए जाने का विधान है. मां कात्यायनी को देवी दुर्गा का छठा रूप माना गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देवी कात्यायनी को ऋषि की पुत्री होने के कारण कात्यायनी नाम मिला था.

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का हाल में ही किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है और वे अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर पर दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. पोती के जन्म के बाद से लालू यादव बेहद प्रसन्न हैं.

बता दें कि घर में बेटी होने के उपलक्ष में तेजस्वी यादव के बड़े भाई और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने इस खुशी के पल को ट्वीट कर लिखा, नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है. अब सारी परेशानियां जल्द दूर होंगी. मेरे अर्जुन को पुत्री धन प्राप्ति पर ढेरों बधाई.

Tags: Bihar News, Patna News Update, RJD leader Tejaswi Yadav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें