गुजरात पेपर लीक मामले में बिहार कनेक्शन सामने आया है.
पटना. गुजरात में एटीएस और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पेपर लीक (Paper Leak Case) मामले में 16 परीक्षा माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में सात लोग बिहार के हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें मुख्य साजिशकर्ता भास्कर चौधरी बिहार (Bihar) का रहने वाला है. इसके अलावा पटना के कमलेश कुमार मोहम्मद फिरोज बेगूसराय का मुरारी कुमार नालंदा का मुकेश कुमार लखीसराय का प्रभात कुमार और मुजफ्फरपुर का मिंटू भी गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार किए लोगों में गुजरात के 6 दिल्ली और ओडिशा के एक आरोपी शामिल है. 29 जनवरी को गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड के जूनियर क्लर्क की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गया. गुजरात एटीएस ने कार्रवाई करते हुए भास्कर चौधरी और उसके गैंग में शामिल लोगों को गुजरात से गिरफ्तार किया. परीक्षा का पेपर 13 दिन पहले 16 जनवरी को हैदराबाद के प्रिंटिंग प्रेस से लीक हो गया था.
गुजरात पुलिस ने दावा किया कि प्रिंटिंग प्रेस के लेबर जीत नायक ने पेपर लीक किया, जिसने उड़ीसा में रहने वाले प्रदीप नायक को बेच दिया. प्रदीप ने सरोज से संपर्क किया. सरोज ने बेगूसराय के मुरारी कुमार को पेपर दिया मुरारी ने मुजफ्फरपुर के मिंटू राय को दे दिया. मिंटू ने भास्कर चौधरी को पेपर उपलब्ध कराया. सूत्रों की माने तो मिंटू राय के साथ चौक पटना के बिजेंद्र गुप्ता उज्जवल अभिषेक आनंद समेत पांच दूसरे लोग इसमें शामिल है.
OMG! NIT से बीटेक पास इंजीनियर को जब नहीं मिली अच्छी पैकेज वाली नौकरी तो शुरू कर दी शराब की तस्करी
भास्कर चौधरी अपने दो साथियों निशिकांत और सुमित के साथ ऑनलाइन एग्जाम कराने वाली तीन-चार कंपनी चलाता है. बिहार में भी कुछ ऑनलाइन कंपनी चलाने का ठेका इस गिरोह के पास है. भास्कर चौधरी आईआईएम लखनऊ से पास आउट है. 1 फरवरी को होने वाली जेईई की परीक्षा का भी इसे सेंटर मिला था. शनिवार की रात जब भास्कर चौधरी के बड़ोदरा आवास पर 60 लोगों को पेपर देने का सिलसिला शुरु हुआ था. पूरे मामले की जांच के लिए जल्द ही गुजरात एटीएस की टीम बिहार पहुंचेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime News, PATNA NEWS
सबसे ज्यादा जीत MI के नाम, विनिंग प्रतिशत में CSK को पहला स्थान, जानें अब तक कैसा रहा सभी टीमों का प्रदर्शन
Samantha ने ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिखाया स्टनिंग अवतार, देखते ही कायल हुए लाखों फैंस, वायरल हो रहीं PICS
कौन हैं मैथ्यू शॉर्ट... जो पंजाब किंग्स में बेयरस्टो के होंगे रिप्लेसमेंट... जानिए टैलेंटेड ऑलराउंडर के बारे में सबकुछ