अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि का चेक देते किशोर कुणाल
पटना. महावीर मन्दिर पटना ने अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण (Ayodhya Ram Mandir Temple) के लिए दो करोड़ रुपये की दूसरी किश्त दी है. आचार्य किशोर कुणाल ने अयोध्या में दो करोड़ का चेक दिया. पटना हनुमान मंदिर (Patna Hanuman Mandir) ने कुल दस करोड़ रुपये की राशि राम मन्दिर निर्माण के लिए देने की घोषणा की थी. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला का विराट मन्दिर बनाने के लिए पटना के महावीर मन्दिर द्वारा दो करोड़ रुपये की दूसरी किश्त शनिवार को भेंट की गई.
महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय को दो करोड़ रुपये का चेक सौंपा. इस अवसर पर श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डाॅ अनिल मिश्रा और धनुषवीर सिंह भी उपस्थित थे. पिछले साल दो अप्रैल को रामनवमी के दिन महावीर मन्दिर न्यास की ओर से राम मन्दिर निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये की पहली किश्त भेंट की गई थी. उसी दिन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का बैंक खाता खुला था. 9 नवंबर 2019 को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थान पर राम मन्दिर निर्माण के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के दिन ही आचार्य किशोर कुणाल ने दस करोड़ रुपये की सहयोग राशि मन्दिर निर्माण के लिए देने की घोषणा की थी.
उसी अनुसार लगातार दो वर्षों में कुल चार करोड़ रुपये की राशि अब तक श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव को सौंपी जा चुकी है. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर निर्माण होने तक महावीर मन्दिर न्यास की ओर से दस करोड़ रुपये की पूरी राशि सौंप दी जाएगी. अयोध्या पर दो किताबें लिख चुके आचार्य किशोर कुणाल ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय से सुप्रीम कोर्ट तक श्रीराम जन्मभूमि के मुकदमे में पक्षकार एवं विधिक सहयोगी की भूमिका निभाई है. रामलला के जन्म स्थान को स्थापित करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत नक्शा इतिहास के ज्ञाता आचार्य किशोर कुणाल ने तैयार किया था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले में आचार्य किशोर कुणाल के नक्शे में वर्णित जन्मस्थान को ही मान्यता मिली.
तीन करोड़ के सालाना खर्च से चल रहे राम रसोई अयोध्या में महावीर मन्दिर, पटना की ओर से संचालित किया जा रहा है. ये राम रसोई भारत भर में ख्याति पा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में रामलला का दर्शन करने देश-दुनिया के कोने-कोने से आने वाले रामभक्तों को राम रसोई में निःशुल्क शुद्ध भोजन कराया जाता है. श्रीराम जन्मभूमि से सटे अमावा राम मन्दिर परिसर में चल रही राम रसोई में प्रतिदिन लगभग दो हजार श्रद्धालु बिहारी शैली में पूछ-पूछकर परोसे जाने वाले देशी व्यंजन ग्रहण करते हैं.
अखंड दीप और आरती के लिए गाय का घी और भोग का चावल महावीर मन्दिर की ओर से अयोध्या में दिया जाता है. रामलला को भोग के लिए कैमूर के मोकरी का गोविन्द भोग चावल भी पटना के महावीर मन्दिर द्वारा श्रद्धा स्वरूप दिया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Mandir Construction, Bihar News, PATNA NEWS, Ram Mandir Donation collection, Ram mandir news
शादीशुदा जिंदगी में अपने पार्टनर से न रखें 5 उम्मीदें, रिश्ता रहेगा मजबूत, लाइफ खुलकर करेंगे एंजॉय
B'day Spl; 30 लाख में बनी और कमाए 9 करोड़ से ज्यादा, भोजपुरी की वो फिल्म; जिसने बदल दी मनोज तिवारी किस्मत
मुरली विजय के बाद 4 भारतीय खिलाड़ी जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान... एक तो 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुका है