UP चुनाव को लेकर भविष्यवाणी करते हुए लालू यादव ने कहा कि यूपी में BJP की करारी हार होगी
पटना. देश भर में हिजाब (Hijab Row) पर बवाल मचा हुआ है. हिजाब पहनने और नहीं पहनने पर एक अलग ही बहस छिड़ी हुई है. अब इस मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी कूद पड़े हैं. आज पटना में मीडियाकर्मी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश सिविल वॉर (Civil War) की तरफ बढ़ रहा है. जिस तरह एक महिला के साथ कुछ युवकों ने किया वो इस बात की तरफ साफ इशारा कर रही है. लालू यादव ने इसके लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार (Modi Government) जिस तरह से एक खास समुदाय को टारगेट कर रही है. उसी वजह से यह तस्वीर सामने आई है.
UP में नही बनेंगी योगी की सरकार
वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी करते हुए आरजेडी प्रमुख ने कहा कि यूपी में बीजेपी की करारी हार होगी, उनका सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जाटों पर जिस तरह से इन लोगों ने ज्यादती की है उसे जाट भूलें नहीं हैं और आगे भूलेंगे भी नहीं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने हमला बोलते हुए कहा कि ये नया अंग्रेज बीजेपी के रूप में आ गया है. लालू यादव ने यूपी के वोटरों से अपील की है कि वो बीजेपी को अपना बहुमूल्य वोट ना दें, बल्कि उन्हें हराए.
लालू ने दिया नीतीश के समर्थन में बयान
लालू यादव ने छेदी पासवान के उस बयान को भी गलत बताया है, जिसमें उन्होंने यह कहा था कि नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं. लालू ने कहा कि यह बयान बिल्कुल अनुचित है.
बूढ़े हो गए हैं लालू-सम्राट चौधरी
लालू यादव के बयान पर बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है. सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू यादव बूढ़े हो चुके हैं. उन्हें सबसे पहले यह याद करना चाहिए कि 1974 में कांग्रेस ने क्या किया था. जिस तरह से लाठियां चटकाकर उनके एक एक अंग को तोड़ दिया था उसे उन्हें भूलना नहीं चाहिए। साथ ही उन्हें इस तरह की बयानबाजी भी नहीं करनी चाहिए.
पंचायती राज मंत्री ने आगे कहा कि लालू यादव के अपील का उत्तर प्रदेश के चुनाव पर कोई असर नहीं होगा. यूपी की जनता अखिलेश और मुलायम सिंह को अब कभी मौका नहीं देगी. सम्राट चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से लालू यादव की सरकार के दौरान बिहार में अराजकता थी ठीक उसी तरह के बुरे हालात सपा की सरकार के दौरान यूपी के लोगों ने झेला था, इसलिए लालू के बयान का यूपी में कोई असर नहीं होने वाला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hijab, Lalu Prasad Yadav
PICS: BJP अध्यक्ष JP नड्डा के बेटे हरीश ने रिद्धि संग लिए 7 फेरे, विजयपुर में नई बहू ने किया गृह प्रवेश
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: शाही परिवार में सादगी की मिसाल, खुद गाड़ी ड्राइव करना करते हैं पंसद, PHOTOS
सचिन तेंदुलकर से कम उम्र में डेब्यू, लड़कों के साथ खेलकर पहुंचीं टीम इंडिया; 19 साल में दिलाएगी वर्ल्ड कप!