पटना. बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 के परिणाम आ चुके हैं. इस बार यह चुनाव राष्ट्रीय जनता दल के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा. तेजस्वी यादव की अगुआई में आरजेडी ने परंपरागत MY फॉर्मूला (मुस्लिम-यादव) से अलग हटते हुए चुनाव लड़ा था. नई रणनीति के तहत लड़े गए चुनाव में राजद को सफलता भी मिली है. इसके साथ ही विधान परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की विपक्ष के नेता की कुर्सी भी बरकरार रही. विधान परिषद चुनाव के लिए नई रणनीति के तहत टिकट बांटने के तेजस्वी यादव के फैसले के खिलाफ विरोध के सुर सुनाई पड़े थे, लेकिन चुनाव परिणाम ने विरोधी स्वर को काफी हद तक बंद कर दिया.
बिहार विधान परिषद चुनाव में NDA की बढ़त कायम रही, लेकिन आरजेडी उम्मीदवारों की जीत ने यह साफ कर दिया है कि उच्च सदन में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी राबड़ी देवी के पास ही रहेगी. बिहार विधान परिषद में सदस्यों की कुल संख्या 75 है और विरोधी दल के नेता की कुर्सी के लिए कम से कम 8 MLC होना जरूरी है. और राजद ने इस आंकड़े को पार कर लिया है. इससे साफ है कि राबड़ी देवी ही विधान परिषद में विपक्ष की नेता बनी रहेंगी.
लालू यादव के MY फॉर्मूले से आगे निकले तेजस्वी यादव, विधानपरिषद चुनाव में हासिल की बड़ी सफलता
तेजस्वी यादव जब विधान परिषद चुनाव के लिए टिकटों का बंटवारा कर रहे थे तब पार्टी के अंदर से ही उस पर सवाल उठाए गए थे. कई सवर्णों को टिकट देने की रणनीति को संदेह की नजरों से देखा गया था. विधान परिषद चुनाव में कई सवर्ण प्रत्याशी विजयी रहे हैं. इस तरह तेजस्वी यादव का फैसला सही साबित हुआ. चुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिया कि आरजेडी की नई रणनीति ने न सिर्फ सीट जीतने में मदद पहुंचाई, बल्कि विधान परिषद में नेता विपक्ष की कुर्सी को भी बचा लिया.
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव हुआ था. इसमें NDA का पलड़ा भारी रहा. NDA के खाते में कुल 13 सीटें गईं. वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के प्रत्याशी 6 सीटों पर विजयी रहे. इस चुनाव परिणाम का सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन राजनीतिक पैठ के लिहाज से विधान परिषद के चुनाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा था. तेजस्वी यादव की पार्टी ने इस बार कई सवर्णों को टिकट दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar election, RJD leader Tejaswi Yadav