प्रतीकात्मक तस्वीर.
सच्चिदानंद
पटना. अगर आप दसवीं पास हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सीआरपीएफ में सेवा देने का बड़ा मौका है. जी हां, सीआरपीएफ में कांस्टेबल के लिए हजारों पदों पर भर्तियां निकली हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिपाही (तकनीकी और ट्रेड्समैन) की रिक्तियों को भरने के लिए गृह मंत्रालय बिहार समेत अलग- अलग राज्यों में कुल 9212 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू वाली है, जिसमे पुरुष के 9105 और महिला 107 रिक्तियों पर भर्ती होगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 27 मार्च 2023 से शुरू होगी और आवेदन 25 अप्रैल 2023 तक स्वीकार होगा.
आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट, शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), ट्रेड टेस्ट, दस्तावेजों की जांच, चिकित्सा परीक्षण शामिल होंगे.
बिहार में कितनी रिक्तियां
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिपाही (तकनीकी और ट्रेड्समैन) की रिक्तियों में कुल 9212 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें पुरुषों के लिए चालक के 177, मोटर मैकेनिक वाहन के 27, बढ़ई के 12, दर्जी के 16, ब्रास बैंड के 14, पाइप बैंड के 4 , रसोइया और वाटर कैरियर के 209, सफाई कर्मचारी के 69, नाई के 24, धोबी के 35 समेत कुल 726 पदों पर बहाली हो रही है. जबकि महिलाओं के लिए बिगुलर के 3, ब्रास बैंड के 2 समेत कुल 9 पदों पर बहाली हो रही है. इन पदों के लिए कम से कम दसवीं की डिग्री अनिवार्य है.
उसके बाद संबंधित ट्रेड के हिसाब से योग्यता मांगी गई है. इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www.crpf.gov.in से ली जा सकती है और आवेदन करने के लिए भी इसी वेबसाइट का रुख करें. इसके लिए 18 साल से लेकर 27 (ड्राइवर) और 23 (बाकी पोस्ट) के बीच के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. इसके लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा के किसी भी चरण के लिए प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट http://www.crpf.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी.
अभ्यर्थियों को परीक्षा के प्रत्येक चरण के समय प्रवेश पत्र का दो रंगीन प्रिंट आउट लेकर सेंटर पर जाना है. आपको बता दें कि प्रवेश पत्र की एक प्रति परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा. इसके लिए वेतनमान ग्रेड स्तर 3 का होगा जो 21700 से लेकर 69 हजार 100 रुपए के बीच होगी. आपको बताते चलें कि इसके लिए 1 जुलाई से 13 जुलाई के बीच परीक्षा होने की संभावना है.
.
Tags: Bihar News, CRPF, Government jobs, PATNA NEWS