होम /न्यूज /बिहार /40 एक्टिव मेंबर, 100 मोबाइल पर हर दिन भेजा जाता था मैसेज, IFFCO की एजेंसी देने के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा

40 एक्टिव मेंबर, 100 मोबाइल पर हर दिन भेजा जाता था मैसेज, IFFCO की एजेंसी देने के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा

पटना में IFFCO के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है.

पटना में IFFCO के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है.

Bihar News: पटना की पत्रकार नगर पुलिस की मानें तो 3 फरवरी को देर रात जब पुलिस गश्ती टीम मलाही पकड़ी इलाके में गश्त कर रह ...अधिक पढ़ें

पटना. पटना पुलिस ने इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी इफको (IFFCO) की एजेंसी और डीलरशिप देने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरोह इफको की फर्जी वेबसाइट बनाकर खाद और कीटनाशक की एजेंसी देने का लोगों को झांसा दे रहा था. अब तक गिरोह ने बिहार (Bihar) और यूपी (UP) समेत विभिन्न राज्यों के 20000 से अधिक लोगों से करोड़ो की ठगी कर ली है.

इन आरोपियों की पहचान नालंदा के कतरी सराय थाना क्षेत्र के रहने वाले रंजन कुमार उर्फ अंकित कुमार  और औरंगाबाद के धीवरा निवासी आनंद मुरारी उर्फ राजा के रूप में की गई है. वैसे गिरोह का सरगना जितेंद्र कुमार नवादा का रहने वाला है जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने इन शिक्षकों के पास से एक लैपटॉप 5 महंगे मोबाइल और दर्जनों डेबिट कार्ड समेत ठगी के पैसे से खरीदी गई। एक कार भी बरामद की है.

बिहार के साथ-साथ इन राज्यों में ठगी कर चुका है यह गैंग 

पत्रकार नगर पुलिस की मानें तो 3 फरवरी को देर रात जब पुलिस गश्ती टीम मलाही पकड़ी इलाके में गश्त कर रही थी. तभी 90 फीट रोड पर सुनसान में एक कार दिखाई दी. इसमें दो संदिग्ध मौजूद थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मैसेज और व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर एजेंसी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करते हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार यह गिरोह 2019 से ही सक्रिय है और बिहार और उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल जम्मू-कश्मीर गुजरात पंजाब हरियाणा और तमिलनाडु समेत ओड़ीसा में भी हजारों लोगों से ठगी कर चुका है.

पहले प्यार किया, फिर संबंध बनाया और जब शादी करने से किया इंकार तो पुलिस वाले बने बाराती

गिरोह में 35 से 40 सक्रिय मेंबर है इसका सरगना जितेंद्र कुमार दिल्ली से अपने गिरोह का संचालन करता रहा है। हर दिन एक शातिर करीब 100 मोबाइल पर मैसेज भेजता है इसमें से पांच से आठ लोगों को वह अपना शिकार बना लेता है।

Tags: Bihar News, Crime News, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें