बिहार में मौसम विभाग ने आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है
पटना. बिहार में सुबह से मौसम का मिजाज बदला सा है. अलग-अलग इलाकों में जहां बूंदा-बांदी जारी है वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए 26 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इस दौरान आंधी, तूफान, गरज, वज्रपात के साथ ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है.
जिन जिलों में अलर्ट है उनमें पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीवान, मधुबनी, जहानाबाद, दरभंगा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, औरंगाबाद, नालंदा, बेगूसराय, गया, शेखपुरा, लखीसराय, नवादा, अरवल, भोजपुर, रोहतास, बक्सर और कैमूर शामिल हैं. इस दौरान 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है साथ ही खतरनाक वज्रपात को देखते हुए खुले में नहीं रहने और किसानों को खेत में नहीं रहने की अपील की है.
इस दौरान अधिकतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री तक गिरावट की संभावना जताई गई है. मालूम हो कि बिहार में 24 घंटे में सबसे गर्म जिला शेखपुरा रहा जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री रिकार्ड किया गया है जबकि राजधानी पटना का तापमान 37.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है. यानि अगले 24 घंटे तक मौसम का रुख बदला रहेगा. इधर राजधानी पटना में भी शाम से ही बूंदाबांदी जारी है और लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो 26 जिलों में जहां येलो अलर्ट है वहीं बाकि के 12 जिलों में भी बूंदा-बांदी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. ऐसे में इन जिलों में भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
.
Tags: Bad weather, Bihar weather, IMD alert, Weather