फाइल तस्वीर
रिपोर्ट: सच्चिदानंद
पटना. आज से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो गया है. आर्थिक दृष्टिकोण से नया साल शुरू होते ही कई नए चीजों की शुरुआत भी हो रही है. इसी कड़ी में अगर आप छोटी बचत योजनाओं में निवेश करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. सरकार ने छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. नया ब्याज दर आज यानी 1 अप्रैल से लागू हो रहा है. इसके तहत सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 0.2% की बढ़ोतरी हुई है. इसका मतलब यह हुआ कि इस स्कीम के तहत पहले व्याज दर 8% था, जो बढ़कर अब 8.2% हो गया है. इसके साथ ही कई अलग-अलग स्कीम पर भी बढ़ोतरी हुई है.
आज से नया ब्याज दर
केंद्र सरकार ने कई स्कीम्स की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के आधार पर सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 0.2% की बढ़ोतरी करते हुए 8% से नया ब्याज दर 8.2% हो गया है. इसके साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना में भी बढ़ोतरी करते हुए नया दर 8% हो गया है. पहले यह 7.6% था. इसी प्रकार किसान विकास पत्र में 7.2% से बढ़ोतरी करते हुए 7.5% कर दिया गया है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 7.0% से बढ़ोतरी करते हुए 7.7% कर दिया गया है.
टाइम डिपॉजिट 5 साल में बढ़ोतरी करते हुए 7.5% कर दिया गया है. पहले 7.0% था. टाइम डिपॉजिट 3 साल में नया ब्याज दर 7.0% हो गया है, पहले यह 6.9% था. टाइम डिपॉजिट 2 साल में बढ़ोतरी करते हुए 6.9% जो गया है. इसके साथ ही टाइम डिपॉजिट 1 साल में भी बढ़ोतरी करते हुए 6.8% कर दिया गया है. मंथली इनकम स्कीम के तहत पहले 7.1% ब्याज मिलता था, लेकिन अब 7.4% मिलेगा. रेकरिंग डिपॉजिट में पहले 5.8% मिलता था, जो अब 6.2% मिलेगा.
आपको बता दें कि सेविंग्स अकाउंट और पीपीएफ वालों को कोई फायदा नहीं मिला है. इन दोनों स्कीम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.
अप्रैल से जून तक रहेगा लागू
स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों की हर तिमाही में समीक्षा होती है. सरकार ने पिछले 9 महीनों में तीसरी बार स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों में बदलाव किए हैं. अब स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर 4% से लेकर 8.2% तक ब्याज दिया जाएगा. इससे पहले सरकार ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 1 जनवरी को बढ़ोतरी की थी. अब ब्याज दरों में बदलाव 1 जुलाई को किया जाएगा.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Small Savings Schemes