होम /न्यूज /बिहार /छठ के अवसर पर रेलवे 12 स्पेशल ट्रेनों का करेगा परिचालन, दिल्ली समेत दूसरे राज्यों से बिहार आना होगा आसान, जानें शेड्यूल

छठ के अवसर पर रेलवे 12 स्पेशल ट्रेनों का करेगा परिचालन, दिल्ली समेत दूसरे राज्यों से बिहार आना होगा आसान, जानें शेड्यूल

chhath puja special trains: 26 नवंबर तक सूरत-हाटिया-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिलेगी.

chhath puja special trains: 26 नवंबर तक सूरत-हाटिया-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिलेगी.

Bihar News: लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्रियों ...अधिक पढ़ें

    पटना. त्योहारों के इस मौसम में भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से यात्रियों को लगातार स्पेशल ट्रेनों (Special Train) की सौगात दी जा रही है. इसी क्रम में लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे 12 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है. छठ के अवसर पर नई दिल्ली, दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल से पूर्व मध्य रेल के सहरसा, दरभंगा, बरौनी एवं अन्य स्टेशनों के लिए छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इन गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

    जानें ट्रेनों का टाइम टेबल

    1. 04744 दिल्ली-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 07 नवम्बर, 2021 को दिल्ली से 15.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 19.08 बजे, बरेली से 20.45 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 00.55 बजे, गोरखपुर जं0 से 06.35 बजे, छपरा से 09.45 बजे, हाजीपुर से 10.57 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.10 बजे, समस्तीपुर से 13.02 बजे, बरौनी से 14.10 बजे, बेगूसराय से 14.32 बजे, खगड़िया से 15.14 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 15.56 बजे छूटकर सहरसा 16.45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04743 सहरसा-दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 08 नवम्बर, 2021 को सहरसा से 18.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 18.57 बजे, खगड़िया से 19.52 बजे, बेगूसराय से 20.20 बजे, बरौनी से 21.00 बजे, समस्तीपुर से 22.05 बजे, मुजफ्फरपुर 23.00 बजे, हाजीपुर से 23.55 बजे, दूसरे दिन छपरा से 01.20 बजे, गोरखपुर से 04.30 बजे, सीतापुर से 10.10 बजे, बरेली से 14.02 बजे तथा मुरादाबाद से 15.45 बजे छूटकर दिल्ली 18.45 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 18, तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

    2.06980 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 08 नवम्बर, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.38 बजे, बरेली से 19.20 बजे, सीतापुर से 22.55 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर जं0 से 04.35 बजे, छपरा से 07.25 बजे, हाजीपुर से 08.40 बजे, मुजफ्फरपुर से 09.45 बजे, समस्तीपुर से 10.40 बजे, बरौनी से 11.55 बजे, बेगूसराय से 12.22 बजे, खगड़िया से 12.55 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 13.42 बजे छूटकर सहरसा 14.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 06977 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 08 नवम्बर, 2021 को सहरसा से 18.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 18.57 बजे, खगड़िया से 19.52 बजे, बेगूसराय से 20.20 बजे, बरौनी से 21.00 बजे, समस्तीपुर से 22.05 बजे, मुजफ्फरपुर 23.00 बजे, हाजीपुर से 23.55 बजे, दूसरे दिन छपरा से 01.20 बजे, गोरखपुर से 04.30 बजे, सीतापुर से 10.10 बजे, बरेली से 13.27 बजे तथा मुरादाबाद से 15.15 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 18.15 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 18 तथा एसएलआर/डी के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जाएंगे.

    3.09638 नई दिल्ली-कटिहार पूजा विशेष गाड़ी 06 नवम्बर, 2021 को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.48 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.25 बजे, शाहजहॉपुर से 01.27 बजे, लखनऊ से 04.20 बजे, रूदौली से 06.05 बजे, फैजाबाद से 06.42 बजे, शाहगंज से 09.00 बजे, आजमगढ़ से 09.50 बजे, मऊ से 10.42 बजे, बलिया से 12.14 बजे, छपरा से 13.55 बजे, हाजीपुर से 15.17 बजे, बरौनी से 17.10 बजे तथा नवगछिया से 18.57 बजे छूटकर कटिहार 22.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 09637 कटिहार-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 08 नवम्बर, 2021 को कटिहार 01.15 बजे प्रस्थान कर नवगछिया से 02.25 बजे, बरौनी से 04.35 बजे, हाजीपुर से 06.40 बजे, छपरा से 08.15 बजे, बलिया से 09.20 बजे, मऊ से 10.55 बजे, आजमगढ़ 11.50 बजे, शाहगंज से 13.15 बजे, फैजाबाद से 14.17 बजे, रूदौली से 15.07 बजे, लखनऊ से 17.45 बजे, शाहजहॉपुर से 20.32 बजे, बरेली से 21.37 बजे तथा मुरादाबाद से 23.30 बजे छूटकर दूसरे दिन नई दिल्ली 02.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, साधारण कुर्सीयान श्रेणी के 05 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे.

    4. 04746 दिल्ली-कटिहार पूजा विशेष गाड़ी 08 नवम्बर, 2021 को दिल्ली से 15.05 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 18.28 बजे, बरेली से 20.05 बजे, शाहजहॉपुर से 21.07 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 00.50 बजे, रूदौली से 02.52 बजे, फैजाबाद से 03.52 बजे, शाहगंज से 05.20 बजे, आजमगढ़ से 06.10 बजे, मऊ से 07.10 बजे, बलिया से 08.45 बजे, छपरा से 11.25 बजे, हाजीपुर से 12.45 बजे, बरौनी से 15.10 बजे तथा नवगछिया से 17.15 बजे छूटकर कटिहार 19.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04745 कटिहार-दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 09 नवम्बर, 2021 को कटिहार 22.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन नवगछिया से 00.35 बजे, बरौनी से 02.40 बजे, हाजीपुर से 04.05 बजे, छपरा से 06.25 बजे, बलिया से 09.10 बजे, मऊ से 10.45 बजे, आजमगढ़ 11.45 बजे, शाहगंज से 13.00 बजे, फैजाबाद से 14.02 बजे, रूदौली से 15.02 बजे, लखनऊ से 17.10 बजे, शाहजहॉपुर से 20.52 बजे, बरेली से 21.55 बजे तथा मुरादाबाद से 23.30 बजे छूटकर तीसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनस 02.45 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी का 18, तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जाएंगे.

    5. 04998 दिल्ली-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी 07 नवम्बर, 2021 को दिल्ली से 00.15 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 03.43 बजे, बरेली से 05.12 बजे, लखनऊ से 08.55 बजे, गोरखपुर से 14.20 बजे, नरकटियागंज से 17.55 बजे, रक्सौल से 18.45 बजे तथा सीतामढ़ी से 20.17 बजे छूटकर दरभंगा 21.30 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 04997 दरभंगा-दिल्ली पूजा विशेष 07 नवम्बर, 2021 को दरभंगा से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीतामढ़ी से 00.32 बजे, रक्सौल से 02.30 बजे, नरकटियागंज से 03.20 बजे, गोरखपुर से 07.35 बजे, लखनऊ से 13.05 बजे, बरेली से 16.37 बजे तथा मुरादाबाद से 18.35 बजे छूटकर दिल्ली 21.40 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 09 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जाएंगे.

    6. 06996 दिल्ली-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी 08 नवम्बर, 2021 को दिल्ली से 00.15 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 03.43 बजे, बरेली से 05.12 बजे, लखनऊ से 08.55 बजे, गोरखपुर से 14.20 बजे, नरकटियागंज से 17.55 बजे, रक्सौल से 18.45 बजे तथा सीतामढ़ी से 20.17 बजे छूटकर दरभंगा 21.30 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 06995 दरभंगा-दिल्ली पूजा विशेष 08 नवम्बर, 2021 को दरभंगा से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीतामढ़ी से 00.32 बजे, रक्सौल से 02.30 बजे, नरकटियागंज से 03.20 बजे, गोरखपुर से 07.35 बजे, लखनऊ से 13.05 बजे, बरेली से 16.37 बजे तथा मुरादाबाद से 18.35 बजे छूटकर दिल्ली 21.40 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 18, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एलएसएलआरडी के 01 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

    7. 04742 आनन्द विहार टर्मिनस-बरौनी पूजा विशेष गाड़ी 07 नवम्बर, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.38 बजे, बरेली से 19.20 बजे, सीतापुर से 22.55 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर जं0 से 04.35 बजे, छपरा से 07.25 बजे, हाजीपुर से 08.40 बजे, मुजफ्फरपुर से 09.45 बजे, तथा समस्तीपुर से 10.40 बजे छूटकर बरौनी से 11.55 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04741 बरौनी-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 08 नवम्बर, 2021 को बरौनी से 14.00 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 15.05 बजे, मुजफ्फरपुर 16.00 बजे, हाजीपुर से 16.55 बजे, छपरा से 18.50 बजे, गोरखपुर से 22.00 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 04.30 बजे, बरेली से 07.35 बजे तथा मुरादाबाद से 09.17 बजे छूटकर दिल्ली 12.20 बजे पहुचंेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 11 तथा सीएसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जाएंगे.

    8. 09640 आनन्द विहार टर्मिनस-बरौनी पूजा विशेष गाड़ी 08 नवम्बर, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से 17.10 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 20.33 बजे, बरेली से 21.56 बजे, शाहजहॉपुर से 23.02 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 02.05 बजे, रूदौली से 03.50 बजे, फैजाबाद से 04.23 बजे, शाहगंज से 07.05 बजे, आजमगढ़ से 07.55 बजे, मऊ से 08.55 बजे, बलिया से 10.25 बजे, छपरा से 12.50 बजे तथा हाजीपुर से 14.05 बजे छूटकर बरौनी 16.40 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 09639 बरौनी-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 09 नवम्बर, 2021 को बरौनी से 19.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 21.05 बजे, छपरा से 22.30 बजे, बलिया से 23.40 बजे, दूसरे दिन मऊ से 01.00 बजे, आजमगढ़ 02.05 बजे, शाहगंज से 03.50 बजे, फैजाबाद से 06.22 बजे, रूदौली से 07.05 बजे, लखनऊ से 09.50 बजे, शाहजहॉपुर से 12.25 बजे, बरेली से 13.30 बजे तथा मुरादाबाद से 15.10 बजे छूटकर नई दिल्ली 18.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 18 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जाएंगे.

    9. 09623 उदयपुर सिटी-किशनगंज पूजा विशेष गाड़ी 07 नवम्बर, 2021 को उदयपुर सिटी से 16.00 बजे प्रस्थान कर राणाप्रताप नगर जं. से 16.11 बजे, मावली से 16.45 बजे, चन्देरिया से 18.02 बजे, भीलवाड़ा से 18.50 बजे, बिजय नगर से 19.42 बजे, नसीराबाद से 20.20 बजे, अजमेर से 21.10 बजे, किशनगढ़ से 21.40 बजे, जयपुर से 23.15 बजे, दूसरे दिन बांदी कुई से 00.55 बजे, भरतपुर से 02.00 बजे, अछनेरा से 02.55 बजे, मथुरा से 04.20 बजे, हाथरस सिटी से 05.02 बजे, कासगंज से 06.15 बजे, फर्रूखाबाद से 08.35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.10 बजे, लखनऊ से 14.00 बजे, फैजाबाद से 16.35 बजे, अयोध्या से 17.15 बजे, मनकापुर से 18.19 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, देवरिया सदर से 22.01 बजे, भटनी से 22.55 बजे, सीवान से 23.10 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, तीसरे दिन हाजीपुर से 02.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.05 बजे, समस्तीपुर से 04.05 बजे, हसनपुर रोड से 05.02 बजे, खगड़िया से 05.47 बजे, नवगछिया से 07.22 बजे तथा कटिहार से 10.35 बजे छूटकर किशनगंज 12.30 बजे छूटकर 18.35 बजे पहुॅचेगी। 09624 किशनगंज-उदयपुर सिटी पूजा विशेष गाड़ी 11 नवम्बर, 2021 को किशनगंज से 05.20 बजे, कटिहार से 08.00 बजे, नवगछिया से 09.02 बजे, खगड़िया से 09.50 बजे, हसनपुर रोड से 10.42 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.50 बजे, हाजीपुर से 13.45 बजे, छपरा से 15.30 बजे, सीवान से 16.40 बजे, भटनी से 17.30 बजे, देवरिया सदर से 18.00 बजे, गोरखपुर से 19.40 बजे, मनकापुर से 22.35 बजे, अयोध्या से 23.37 बजे, फैजाबाद से 00.05 बजे, लखनऊ से 02.25 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04.15 बजे, दूसरे दिन फर्रूखाबाद से 06.36 बजे, कासगंज से 08.40 बजे, हाथरस सिटी से 10.04 बजे, मथुरा से 11.00 बजे, अछनेरा से 12.20 बजे, भरतपुर से 12.47 बजे, बांदी कुई से 14.45 बजे, जयपुर से 16.20 बजे, किशनगढ़ से 17.38 बजे, अजमेर से 18.50 बजे, नसीराबाद से 19.36 बजे, बिजयनगर से 20.12 बजे, भीलवाड़ा से 21.37 बजे, चन्देरिया से 22.22 बजे, मावली से 23.50 बजे तथा तीसरे दिन राणाप्रताप नगर से 00.31 बजे छूटकर उदयपुर सिटी 01.25 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी की संरचना में एसएलआर/डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जाएंगे.

    10. 01626 जम्मूतवी-कटिहार पूजा विशेष गाड़ी 07 नवम्बर, 2021 को जम्मूतवी से 12.00 बजे प्रस्थान कर पठानकोट कैंट से 14.13 बजे, जलन्धर कैंट से 15.55 बजे, लुधियाना से 17.05 बजे, सरहिन्द से 18.05 बजे, अम्बाला कैंट से 19.00 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 19.45 बजे, सहारनपुर से 20.40 बजे, मुरादाबाद से 23.50 बजे, दूसरे दिन बरेली से 01.27 बजे, सीतापुर से 05.35 बजे, गोरखपुर जं0 से 11.15 बजे, छपरा से 14.25 बजे, हाजीपुर से 15.40 बजे, बरौनी से 17.50 बजे, बेगूसराय से 18.17 बजे तथा खगड़िया से 18.54 बजे छूटकर कटिहार 21.45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01625 कटिहार-जम्मूतवी पूजा विशेष गाड़ी 08 नवम्बर, 2021 को कटिहार से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन खगड़िया से 01.47 बजे, बेगूसराय से 02.20 बजे, बरौनी से 02.55 बजे, हाजीपुर से 05.00 बजे, छपरा से 06.20 बजे, गोरखपुर से 09.30 बजे, सीतापुर से 15.10 बजे, बरेली से 19.02 बजे, मुरादाबाद से 20.45 बजे, सहारनपुर से 23.55 बजे, तीसरे दिन यमुनानगर जगाधरी से 00.27 बजे, अम्बाला कैंट से 01.25 बजे, सरहिन्द से 02.22 बजे, लुधियाना से 03.40 बजे, जलन्धर कैंट से 05.15 बजे तथा पठानकोट कैंट से 06.23 बजे छूटकर जम्मूतवी 10.10 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 18 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगेंगे. 11. 04520 जम्मूतवी-कटिहार पूजा विशेष गाड़ी 06 नवम्बर, 2021 को जम्मूतवी से 12.00 बजे प्रस्थान कर पठानकोट कैंट से 14.13 बजे, जलन्धर कैंट से 15.55 बजे, लुधियाना से 17.05 बजे, सरहिन्द से 18.05 बजे, अम्बाला कैंट से 19.00 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 19.45 बजे, सहारनपुर से 20.40 बजे, मुरादाबाद से 23.50 बजे, दूसरे दिन बरेली से 01.27 बजे, सीतापुर से 05.35 बजे, गोरखपुर जं0 से 11.15 बजे, छपरा से 14.25 बजे, हाजीपुर से 15.40 बजे, बरौनी से 17.50 बजे, बेगूसराय से 18.17 बजे तथा खगड़िया से 18.54 बजे छूटकर कटिहार 21.45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04519 कटिहार-जम्मूतवी पूजा विशेष गाड़ी 07 नवम्बर, 2021 को कटिहार से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन खगड़िया से 01.47 बजे, बेगूसराय से 02.20 बजे, बरौनी से 02.55 बजे, हाजीपुर से 05.00 बजे, छपरा से 06.20 बजे, गोरखपुर से 09.30 बजे, सीतापुर से 15.10 बजे, बरेली से 19.02 बजे, मुरादाबाद से 20.45 बजे, सहारनपुर से 23.55 बजे, तीसरे दिन यमुनानगर जगाधरी से 00.27 बजे, अम्बाला कैंट से 01.25 बजे, सरहिन्द से 02.22 बजे, लुधियाना से 03.40 बजे, जलन्धर कैंट से 05.15 बजे तथा पठानकोट कैंट से 06.23 बजे छूटकर जम्मूतवी 10.10 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12, शयनयान श्रेणी के 05, द्वितीय श्रेणी चेयरकार का 01 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगेंगे.

    12. 04550 जम्मूतवी-कटिहार पूजा विशेष गाड़ी 05 नवम्बर, 2021 को जम्मूतवी से 12.00 बजे प्रस्थान कर पठानकोट कैंट से 14.13 बजे, जलन्धर कैंट से 15.55 बजे, लुधियाना से 17.05 बजे, सरहिन्द से 18.05 बजे, अम्बाला कैंट से 19.00 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 19.45 बजे, सहारनपुर से 20.40 बजे, मुरादाबाद से 23.50 बजे, दूसरे दिन बरेली से 01.27 बजे, सीतापुर से 05.35 बजे, गोरखपुर जं0 से 11.15 बजे, छपरा से 14.25 बजे, हाजीपुर से 15.40 बजे, बरौनी से 17.50 बजे, बेगूसराय से 18.17 बजे तथा खगड़िया से 18.54 बजे छूटकर कटिहार 21.45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04549 कटिहार-जम्मूतवी पूजा विशेष गाड़ी 06 नवम्बर, 2021 को कटिहार से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन खगड़िया से 01.47 बजे, बेगूसराय से 02.20 बजे, बरौनी से 02.55 बजे, हाजीपुर से 05.00 बजे, छपरा से 06.20 बजे, गोरखपुर से 09.30 बजे, सीतापुर से 15.10 बजे, बरेली से 19.02 बजे, मुरादाबाद से 20.45 बजे, सहारनपुर से 23.55 बजे, तीसरे दिन यमुनानगर जगाधरी से 00.27 बजे, अम्बाला कैंट से 01.25 बजे, सरहिन्द से 02.22 बजे, लुधियाना से 03.40 बजे, जलन्धर कैंट से 05.15 बजे तथा पठानकोट कैंट से 06.23 बजे छूटकर जम्मूतवी 10.10 बजे पहुॅचेगी। इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगेंगे.

    Tags: Bihar News, Bihar train full list, Chhath Puja, Chhath Puja 2021, Train schedule

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें