होम /न्यूज /बिहार /Railway News Update: यूपी-बिहार से गुजरने वाली 46 ट्रेनें एक मार्च तक नहीं चलेंगी, 42 का फेरा घटाया

Railway News Update: यूपी-बिहार से गुजरने वाली 46 ट्रेनें एक मार्च तक नहीं चलेंगी, 42 का फेरा घटाया

Cyclone Jawad Latest News: साइक्लोन जवाद की वजह से रेलवे ने रद्द किए कई ट्रेन.

Cyclone Jawad Latest News: साइक्लोन जवाद की वजह से रेलवे ने रद्द किए कई ट्रेन.

East Central Railway News: पूर्व मध्य रेल के अनुसार 21 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है. पूर्व मध्य र ...अधिक पढ़ें

    पटना. यूपी और बिहार में कोहरे के कारण पूर्व मध्य रेल ने 23 जोड़ी यानी 46 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. जारी सूचना के अनुसार ये ट्रेनें 1 दिसंबर 2021 से 1 मार्च 2022 तक रद्द रहेंगी. हालांकि कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ किया जाएगा.

    पूर्व मध्य रेल से जारी सूचना के अनुसार 21 जोड़ी (42) ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक हावड़ा से खुलने वाली हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आगरा कैंट में किया जाएगा. यानी यह ट्रेन आगरा कैंट और मथुरा के बीच रद्द रहेगी.

    6 दिसंबर से 28 फरवरी तक मथुरा से खुलने वाली मथुरा हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आगरा कैंट से किया जाएगा. यानी यह ट्रेन मथुरा और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी. कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भी चलाया जाएगा, इनमें मुख्य रूप से पटना कोटा पटना एक्सप्रेस शामिल हैं. आइये एक नजर डालते हैं किन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.

    आपके शहर से (लखनऊ)

    ये ट्रेनें रद्द की गईं

    11306/ 11105 झांसी कोलकाता झांसी 3 दिसंबर से 27 फरवरी
    15624 /15623 कामाख्या भगत की कोठी कामाख्या 3 दिसंबर से 1 मार्च
    15903 /15904 डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ 6 दिसंबर से 2 मार्च
    12529 /12530 पाटलिपुत्र लखनऊ पाटलिपुत्र 1 दिसंबर से 28 फरवरी
    15162/ 15161 बनारस मुजफ्फरपुर बनारस 1 दिसंबर से 28 फरवरी
    14004 /14003 नई दिल्ली मालदा टाउन नई दिल्ली 2 दिसंबर से 1 मार्च
    12988 /12987 अजमेर सियालदह अजमेर 1 दिसंबर से 1 मार्च
    12325 /12326 कोलकाता नांगल डैम कोलकाता एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 26 फरवरी
    12357/ 12358 कोलकाता अमृतसर कोलकाता 30 नवंबर से 28 फरवरी
    13429/ 13430 मालदा टाउन आनंद विहार मालदा टाउन 3 दिसंबर से 26 फरवरी
    12583 /12385 हटिया आनंद विहार हटिया 1 दिसंबर से 28 फरवरी
    12585 /12586 आनंद विहार संतरागाछी आनंद विहार 6 दिसंबर से 1 मार्च
    18103/ 18104 टाटा अमृतसर टाटा 1 दिसंबर से 2 मार्च
    15707 /15708 कटिहार अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 3 मार्च
    15955 /15956 कामाख्या दिल्ली कामाख्या 1 दिसंबर से 2 मार्च
    14534 /14533 अंबाला कैंट बरौनी अंबाला कैंट 4 दिसंबर से 28 फरवरी
    14006 /14005 आनंद विहार सीतामढ़ी आनंद विहार 1 दिसंबर से 2 मार्च
    14674/ 14673 अमृतसर जयनगर अमृतसर 3 दिसंबर से 28 फरवरी
    15624/ 15623 कामाख्या भगत की कोठी कामाख्या 3 दिसंबर से 1 मार्च
    12177/ 12178 हावड़ा मथुरा हावड़ा 3 दिसंबर से 28 फरवरी
    12873 /12874 हटिया आनंद विहार हटिया 30 नवंबर से 1 मार्च
    22857 /22858 संतरागाछी आनंद विहार संतरागाछी 6 दिसंबर से 1 मार्च
    18103/ 18104 टाटा अमृतसर टाटा 29 नवंबर से 2 मार्च

    Tags: Bihar new train, Bihar train full list, Indian Railway news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें