रेलवे का बड़ा फैसला-बिहार से खुलने वाली 23 जोड़ी ट्रेन का परिचालन रद्द, देखें पूरी लिस्ट
रेलवे का बड़ा फैसला-बिहार से खुलने वाली 23 जोड़ी ट्रेन का परिचालन रद्द, देखें पूरी लिस्ट
रेलवे ने मुंबई से गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.
बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस का तेजी से प्रसार हो रहा है. इसी बीच रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे ने 23 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 29 अप्रैल से अगले आदेश आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है.
पटना. बिहार में कोरोना का ग्राफ हर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जहां लोग एक ओर ट्रेन में कम सफर कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इसमें यात्रा करने वाले यात्री संक्रमित नहीं हो, इसीलिए पूर्व मध्य रेलवे ने 23 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 29 अप्रैल से अगले आदेश आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है. पिछले दिनों News 18 ने ही कई लोकल ट्रेनों का हाल दिखाया था कि किस तरह से ट्रेन में सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. रेलवे ने इसे बड़ी गंभीरता से लिया. लोगों में कोरोना का संक्रमण नहीं हो, इसलिए रेलवे ने बिहार में 23 ट्रेनों का नहीं चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार के अनुसार कोरोना के बढ़ते खतरों से लोगों की ऱक्षा करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
परिचालन रद्द की गई मेमू/ डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट: