प्रतीकात्मक तस्वीर.
उधव कृष्ण
पटना. यात्रियों की असुविधाओं को देखते हुए गया, कोडरमा, बोकारो, रांची और बिलासपुर के रास्ते परिचालित की जा रही पटना-सिकंदराबाद/हैदराबाद-पटना स्पेशल के फेरों में वृद्धि की गई है. अब यह ट्रेन इस साल मार्च तक चलाई जाएगी. हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों की फेरों में वृद्धि का यह निर्णय यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया पर लिया गया है. इन ट्रेनों को मार्च तक चलाने से होली में बिहार आने और वापस जाने में यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होगी.
बता दें कि, बिहार के लाखों लोग देश के अन्य राज्यों से पर्व-त्योहारों के दरम्यान अपने गांव-घर लौटते हैं. ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं होने या कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से उन्हें यात्रा के दौरान फजीहत झेलनी पड़ती है. इन ट्रेनों के फेरे में वृद्धि होने से वैसे यात्रियों को अपने घर आने-जाने में आसानी होगी.
गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
पटना और सिकंदराबाद के बीच गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के दो दिन प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में 17 फेरे की वृद्धि करते हुए अब इस ट्रेन को 01 फरवरी से 29 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया गया है.
गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन
सिकंदराबाद और पटना के बीच गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में नौ फेरे की वृद्धि करते हुए अब इसे 03 फरवरी से 31 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया गया है.
गाड़ी संख्या 07255 हैदाराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन
हैदराबाद और पटना के बीच गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक बुधवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में कुल आठ फेरे की वृद्धि करते हुए अब 08 फरवरी से 29 मार्च तक चलाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Holi Special Train, Indian Railways, PATNA NEWS
5 वंदे भारत ट्रेन की टिकट है बेहद सस्ती, किराया जान हो जाएंगे खुश, सस्ते में करें खुबसुरत जगहों की सैर
भारत क्या हारने जा रहा है वनडे सीरीज? 36 साल पहले पिता ने शतक जड़कर दिया था दर्द, अब बेटा धो रहा
PHOTOS: पत्नी-बेटे ने मार डाला! मैं जिंदा हूं साहब... खुद के जीवित होने का सबूत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे बुजुर्ग