Patna News: रेलवे की ओर से इसकी सूचना भी जारी की गई है. (File photo)
रिपोर्ट- उधव कृष्ण
पटना. अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और ऐसे में भर्ती में हिस्सा लेने के लिए युवक ट्रेनों के माध्यम से भर्ती केंद्र पर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में इन दिनों अग्निवीरों की बहाली बिहार में जोर-शोर से चल रही है. इस बहाली में बिहार के विभिन्न जिलों के लिए अलग-अलग तिथि भी निर्धारित की गई है. इन तिथियों पर संबंधित जिलों के हजारों अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं. इन अभ्यर्थियों की भीड़ से ट्रेनों में होने वाली परेशानियों को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा अग्निवीर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. रेलवे की ओर से इसकी सूचना भी जारी की गई है.
इसके तहत अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए सहरसा एवं बरौनी से कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. हालांकि यह यात्रा निशुल्क नहीं होगी. माना जा रहा है कि स्पेशल ट्रेन चलाए जाने से खासतौर से अग्निवीर अभ्यर्थियों को अपनी यात्रा सुगम तरीके से पूरी करने में सहूलियत होगी.
देखें रूट चार्ट और तारीख
– 30 नवंबर तक प्रतिदिन ट्रेन नंबर 05798 कटिहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन कटिहार से शाम 6.30 बजे प्रस्थान कर रात 10.30 बजे बरौनी पहुंचेगी.
– 01 दिसबंर तक प्रतिदिन ट्रेन नंबर 05797 बरौनी-कटिहार स्पेशल ट्रेन चलाई जानी है. बरौनी से यह स्पेशल ट्रेन सुबह 06.30 बजे चलकर 10.45 बजे कटिहार पहुंचेगी. बरौनी एवं कटिहार के बीच यह स्पेशल ट्रेन काढ़ागोला रोड, कुरसेला, नवगछिया, थाना बिहपुर जंक्शन, महेशखूंट, मानसी जंक्शन, खगड़िया जंक्शन, लखमिनिया और बेगूसराय स्टेशनों पर रुकेगी.
– 30 नवंबर तक ट्रेन नंबर 05788 कटिहार-सहरसा स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन कटिहार से शाम 6.30 बजे प्रस्थान कर रात 10 बजे सहरसा स्टेशन पर पहुंचेगी.
-1 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 05787 सहरसा-कटिहार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन सहरसा से रात 12.30 बजे प्रस्थान कर सुबह 04 बजे कटिहार स्टेशन पर पहुंचेगी. इस बीच यह स्पेशल ट्रेन पूर्णिया, पूर्णिया कोर्ट, कृत्यानंद नगर, सरसी, बनमनखी जंक्शन, मुरलीगंज और दौरम मधेपुरा स्टेशनों पर रुकेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agniveer, Bihar News, Indian army, Indian railway, PATNA NEWS
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS
13 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टीम इंडिया, द्रविड़ और रोहित शर्मा की योजना, फैसले से चौंकाया