पटना. बिहार सरकार निवेश की समस्या से जूझ रही है. वहीं, निवेशक भी लाल फीताशाही से परेशान हैं. निवेशकों को उद्योग विभाग के दफ़्तर में चक्कर न लगाना पड़े इसको लेकर उद्योग विभाग ने महत्वपूर्ण फैसला किया है. जिसके बाद उम्मीद है कि बिहार में निवेशकों की परेशानी दूर होगी और निवेशक राज्य में निवेश की प्रक्रिया आसानी से समझ पाएंगे. इससे बिहार में निवेश (Investment In Bihar) का बेहतर माहौल तैयार हो सकेगा.
बिहार सरकार (Bihar Government) लाख दावा कर ले, लेकिन बिहार से निवेशक अभी भी दूर हैं. मगर अब निवेशकों को लुभाने के लिए और उन्हें कोई समस्या ना हो इसको लेकर उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने नई पहल की शुरुआत करते हुए ई-ऑफिस का लोकार्पण किया है. आज यानी बुधवार से उधोग विभाग का ई-ऑफ़िस फंक्शनल हो गया है. इससे यह फायदा होगा कि सभी फाइल का अब निपटारा ऑनलाइन होगा. साथ ही उद्योग विभाग की वीकली समीक्षा भी होगी जिससे उधमियों को फायदा होगा. उन्हें दफ्तर के चक्कर काटने से भी छुटकारा मिल जाएगा. इसका एक लाभ यह भी होगा कि रिकार्ड मेंटेन करने और मोटी फाइलों का झंझट भी खत्म हो जाएगा.
इस अवसर पर उधोग मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा कि उद्योग विभाग की इस पहल से फाइलों की झंझट से मुक्ति मिलेगी. साथ ही फाइल का स्टेटस और ऑफिस जाने की परेशानी भी खत्म होगी. इस कदम से उद्यमियों को बिहार में इन्वेस्टमेंट करने में आसानी होगी. उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली के कनॉट प्लेस में भी ऑफिस खोलने के लिए जगह मिल गई है, इससे उद्यमियों को निवेश करने में सहूलियत होगी.
उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार ही नहीं बल्कि मुंबई, दिल्ली में भी उद्यमी सम्मेलन करने की योजना बनाई गई है. बियाडा के जमीन को लेकर भी पहल हुई है जिसमें अब लॉटरी सिस्टम से बियाडा की जमीन दी जाएगी. साथ ही बियाडा की जमीन भी महंगा होने के कारण अब इसके रेट में भी संशोधन किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Investment, Shahnawaz hussain