पटना. बिहार में नए साल के पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. गुरुवार की देर शाम पहले तो कई आईएएस (IAS Officers) के तबादले की सूची जारी की गयी. उसके थोड़ी ही देर बाद राज्य सरकार ने बिहार के 50 आईपीएस अफसरों के तबादले (Transfer Of 50 IPS Officers In Bihar) से जुड़ी लिस्ट भी जारी कर दी. इस लिस्ट के अनुसार बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस ऑफिसर शिवदीप लांडे को भी नयी पोस्टिंग मिली है. अपने काम करने के तेज तर्रार तरीके की वजह से सिंघम के नाम से मशहूर शिवदीप लांडे को सहरसा का डीआईजी बनाया गया है. बता दें, शिवदीप लांडे इसी महीने महाराष्ट्र से अपना कार्यकाल पूरा कर बिहार लौटे हैं. उनके बिहार लौटते ही उनकी पोस्टिंग को लेकर भी चर्चा तेज थी. अब ऐसे में शिवदीप लांडे को कोसी क्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है तो उम्मीद की जा रही है वह पहले की तरह यहां भी अपने कार्यकाल के दौरान अपराधियों पर ठंडे बरसाएंगे. बता दें, शिवदीप लांडे इससे पहले मुंगेर, सहरसा, रोहतास और पटना में बतौर पुलिस अधीक्षक अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर चर्चा में रहे हैं.
नीचे देखें ट्रांसफर-पोस्टिंग की पूरी लिस्ट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar Government, Bihar police, IPS Transfer