. बिहार में कोरोना त्रासदी के बीच शादी-ब्याह का भी दौर जारी है. कोरोना काल में हो रही शादियों में लोग कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का ख्याल रखते हुए शामिल भले हो रहे हैं लेकिन लोगों को जाम से निजात नहीं मिल रहा है. बुधवार को कुछ ऐसा ही नजारा पटना (Patna) में देखने को मिला जहां लगे लंबे जाम में कई दूल्हे फंसे नजर आए. पटना से सटे दानापुर और दानापुर को दियारा से जोड़ने वाले पीपा पुल (Patna Pipa Bridge) पर लगातार जाम लगाना शुरु हो गया है.
बुधवार की देर रात तक भी पीपा पुल जाम रहा. दरअसल पीपा पुल पर कुछ ही दिन पहले हुए जीप एक्सीडेंट में 9 लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद पुल के उपर सेफ्टी के लिहाज से 8 फीट उंचा बैरियर लगा दिया गया है ताकि बड़ी गाड़ियों पर रोक लगाई जा सके. बुधवार को लग्न के दौरान कई लोग इस बात से अंजान दिखे और जाम का शिकार बनते गए. इस वजह से वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई है और कई गाडियां इस जाम में फंस गईं.
जाम में 10 दूल्हों की गाडियां और बारात फंसे रहे जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम में फंसे दूल्हों के कारण दुल्हन के परिजन बेसब्री से इन्तजार करते रहे क्योंकि रात के 9 बजे से कर्फ्यू का भी समय हो गया था. दियारा इलाके के इस पीपा पुल के उपर तीन जगहों पर 8 फिट का बैरकेटिंग लगाया गया था इसी वजह से गाडियां फंसी रहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 08:36 IST