होम /न्यूज /बिहार /महेश्वर हजारी बने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, निर्विरोध हुआ निर्वाचन

महेश्वर हजारी बने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, निर्विरोध हुआ निर्वाचन

महेश्वर हजारी बने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष
(फाइल फोटो)

महेश्वर हजारी बने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष (फाइल फोटो)

Bihar Assembly Deputy Speaker: बिहार में विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी भाजपा के पास है ऐसे में उपाध्यक्ष पद जेडीयू के कोटे ...अधिक पढ़ें

पटना. जेडीयू नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे महेश्वर हजारी (JDU Leader Maheshwar Hajari) निर्विरोध बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष (Bihar Assembly Deputy Speker) चुने गए हैं. विपक्ष ने बुधवार को सदन का बहिष्कार कर रखा है, इस वजह से विपक्षी उम्मीदवार भूदेव चौधरी को एक भी वोट नहीं मिला. महेश्वर हजारी को विधानसभा में 124 मत मिले. वो एनडीए (NDA) के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में थे. एनडीए की ओर से उपाध्यक्ष पद के लिए जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था वहीं महागठबंधन की ओर से राजद विधायक भूदेव चौधरी ने पर्चा भरा था.

उपाध्यक्ष जदयू कोटे का होगा
विधानसभा में संख्या बल को देखा जाए तो एनडीए के उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही थी लेकिन विपक्ष किसी भी हाल में सत्ता पक्ष को वाकओवर देने के मूड में नहीं था. बुधवार को वोटिंग के दौरान विपक्ष सदन में उपस्थित नहीं रहा. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भी दोनों गठबंधन आमने सामने आ गए थे. चुनाव में बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा विजयी हुए थे. बिहार विधानसभा का अध्यक्ष बीजेपी के कोटे का है इसलिए पहले से ही तय माना जा रहा था कि उपाध्यक्ष जेडीयू कोटे का होगा. अब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही पद एनडीए के हिस्से में आ गए हैं.

महेश्वर हजारी को बधाई देने वालो का लगा तांता

बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल करते ही महेश्वर हजारी को जीत की बधाई देने वाले विधानसभा के सदस्यों का तांता लग गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा समेत तमाम मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायकों ने जीत की बधाई दी.

Tags: Bihar News, Bihar politics, JDU news, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें