बिहार में हुए उपचुनाव में मिली हार पर जेडीयू के नेता मंथन करेंगे (फाइल फोटो)
पटना. बिहार विधानसभा की कुढ़नी सीट पर भाजपा के हाथों मिली पराजय के बाद जेडीयू सदमे से बाहर निकलने की कोशिश में जुट गई है. 10 दिसंबर से पटना में दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद और खुला अधिवेशन आयोजित किया गया है. इस अदिवेशन में कई राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. संगठन चुनाव खत्म होने के बाद पार्टी ने पटना में ही राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया है. इसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा.
जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि 10 तारीख को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक है, वहीं 11 तारीख को एस.के. मेमोरियल हॉल में खुला अधिवेशन होगा. दोनों कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि पूरे देश से हमारे प्रतिनिधि पटना में जुड़ेंगे. इस बार यहीं पर खुला अधिवेशन का कार्यक्रम हो रहा है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमलोगों ने राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए दिल्ली में जगह मांगा था, लेकिन नहीं मिला, इसके बाद भी इसका कोई फर्क नहीं पड़ता.
यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पटना में खुला अधिवेशन हो रहा है. पूरे देश से हमारे प्रतिनिधि यहां पर आयेंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 10 दिसंबर को जदयू कार्यालय में दोपहर 12 बजे से राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा सहित अन्य नेता शामिल होंगे.
इसी बैठक में ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की औपचारिक ऐलान भी किया जायेगा, साथ ही जदयू के संगठन को धारदार करने पर मंथन किया जाएगा. इसमें देश भर के लगभग 200 राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शामिल होंगे. माना जा रहा है इस बैठक में पिछले तीन विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर मंथन होगा और पार्टी के नेताओं से फीडबैक भी लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, JDU news, Nitish kumar, PATNA NEWS
Visa Free Countries For Indians : बिना वीजा घूमना चाहते हैं विदेश तो इन देशों की करें सैर, फ्री में मिलेगी एंट्री, देखें लिस्ट
क्या..? पिता-बेटे के साथ रोमांस कर चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस, माधुरी-श्रीदेवी तो ठीक, तीसरा नाम कर देगा हैरान!
Meerut News: देश-विदेश के सैलानियों को लुभा रहा मेरठ संग्रहालय, जानें खासियत