पटना. बिहार विधान परिषद के चुनाव में भितरघात से परेशान जदयू ने अब कार्रवाई का मन बना लिया है. पार्टी ने तय किया है कि वैसे सभी नेताओं पर कार्यवाही की जाएगी जो लोग चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहे. इसका ऐलान खुद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने किया है.
आपसी टकराहट और वर्चस्व की लड़ाई से परेशान जदयू ने तय कर लिया है कि उन लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा जो पार्टी लाइन से हटकर किसी नेता विशेष के लिए काम करते हैं. शनिवार को जदयू की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन होना है जिसमें तय किया जाएगा कि किन-किन लोगों ने बिहार विधान परिषद के चुनाव में अपने दल के उम्मीदवारों के खिलाफ दूसरे दल के उम्मीदवारों का साथ दिया या अपने दल के उम्मीदवार के साथ धोखा किया.
माना जा रहा है कि करीब आधा दर्जन नेताओं से पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उम्मीदवारों और पार्टी के जिला अध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर भितरघात करने वाले नेताओं की सूची जदयू ने तैयार कर ली है. इसकी घोषणा औपचारिक बैठक के बाद शनिवार को की जानी है .
पार्टी के खिलाफ जाने वाले नेताओं पर करवाई की बात करते हुए जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार विधान परिषद के चुनाव में जो परिणाम आया और इस दौरान जो लोग पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी के द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधि में संलिप्त आ पाया गया उसका जदयू ने आकलन किया है. ऐसे कई लोग हैं जिनसे पार्टी ने स्पष्टीकरण मांगा है. इन सभी लोगों पर जल्द ही उचित कार्रवाई भी की जाएगी क्योंकि इस पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है. जदयू का लगातार संगठन विस्तार का अभियान चल रहा है.
जदयू के अंदर खेमेबाजी ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ही शुरू हो गया था. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के समर्थकों ने ललन सिंह के खिलाफ बगावत भी किया था और कहीं ना कहीं उसी का असर बिहार विधान परिषद के चुनाव पर भी पड़ा है. जिसके बाद अब पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.JDU में चलेगा अनुशासन का डंडा, जानिए किन नेताओं पर हो सकती है कार्रवाई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar politics, CM Nitish Kumar, JDU news