पटना. राज्यसभा चुनाव के लिए जदयू ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. अनिल हेगड़े को जदयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है. महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र के निधन के बाद खाली हुई सीट के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उम्मीदवार के नाम के तौर पर अनिल हेगड़े की घोषणा की है.
अनिल हेगड़े मूलतः कर्नाटक के रहने वाले हैं और समता पार्टी के समय से ही जेडीयू से जुड़े हुए हैं. वो जेडीयू के राष्ट्रीय चुनाव पदाधिकारी हैं और संगठन के चुनावों की जिम्मेवारी उनके पास ही होती है. अनिल हेगड़े पांच हजार दिनों से भी ज़्यादा गेट समझौता के खिलाफ पार्लियामेंट गेट और जंतर मंतर पर गिरफ़्तारी देते रहे थे.
वो किसान परिवार से हैं और बेहद मिलनसार और सादगी पसंद नेता माने जाते हैं. अनिल हेगड़े पटना स्थित जेडीयू के दफ्तर में साल 2021 से एक छोटे से कमरे में निवास करते हैं. अनिल हेगड़े के साथ राज्यसभा जाने वाले लोगों की रेस में केसी त्यागी, अफाक अहमद जैसे नाम भी शामिल थे लेकिन पार्टी ने अनिल हेगड़े को ही उच्च सदन भेजने का फैसला लिया है.
जेडीयू सांसद सह दवा कारोबारी किंग महेंद्र के निधन के बाद से खाली हुई सीट का कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 तक बचा है, ऐसे में पार्टी की ओर से अनिल हेगड़े उम्मीदवार बनाए गये हैं. अनिल हेगड़े का राज्यसभा में लगभग 2 साल का कार्यकाल होगा. मालूम हो कि राज्यसभा उपचुनाव के लिए 19 मई तक नामांकन दाखिल किये जाने हैं जबकि 23 मई को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है वहीं 30 मई को राज्यसभा के लिए चुनाव होगा. इस चुनाव में मतदान के आने की नौबत नहीं है और जेडीयू कैंडिडेट अनिल हेगड़े के निर्विरोध निर्वाचित होने की पूरी संभावना है, क्योंकि विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार देने की संभावना कम है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, JDU news
मशहूर एक्ट्रेस को याद आया बचपन, शेयर कीं स्कूली प्रोग्राम की तस्वीरें; पहचानिए कौन है ये क्यूट अभिनेत्री
Stock Market : उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 26 फीसदी तक रिटर्न देंगे 4 शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश, देखें डिटेल्स
PHOTOS: कुरुक्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला समेत 3 को इस हालत में पकड़ा