होम /न्यूज /बिहार /जीवेश मिश्रा का लालू परिवार पर बड़ा निशाना, कहा- तेजस्वी दिव्यांग पॉलिटिशियन, तेजप्रताप पलटूराम

जीवेश मिश्रा का लालू परिवार पर बड़ा निशाना, कहा- तेजस्वी दिव्यांग पॉलिटिशियन, तेजप्रताप पलटूराम

बीजेपी के मंत्री जीवेश मिश्रा (बीच में) ने तेजस्वी (बाएं) और तेजप्रताप को निशाने पर लिया.

बीजेपी के मंत्री जीवेश मिश्रा (बीच में) ने तेजस्वी (बाएं) और तेजप्रताप को निशाने पर लिया.

Counterattack : तेजप्रताप यादव के बयान पर बीजेपी नेता और मंत्री जीवेश मिश्रा ने लालू परिवार को निशाने पर लिया. उन्होंने ...अधिक पढ़ें

पटना. बिहार की राजनीति में नेताओं के अजब-गजब बयान अक्सर सुनने में आते हैं. राजद नेता और पूर्व स्वास्थय मंत्री तेजप्रताप यादव भी अपने बयानों के लिए खूब चर्चित रहते हैं. ऐसा ही एक बयान उन्होंने आज फिर दिया. जिसके बाद बीजेपी ने जो जुबानी जंग छेड़ी उसमें तेजस्वी यादव को दिव्यांग पॉलिटिशियन बताया. साथ ही बीजेपी ने यह भी कहा कि सबसे बड़े पलटू राम तेजप्रताप यादव हैं.

गुरुवार को राजद नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने एकबार फिर बयान देकर सत्ता पक्ष को बोलने का मौका दे दिया है. दरअसल, तेजप्रताप ने आज बिहार NDA में एमएलसी चुनाव में हुए सीटों के बंटवारे पर मुकेश शहनी और मांझी की नाराजगी पर कहा कि मुकेश शहनी मेरे छोटे भाई हैं और रोज उनसे बात होती है. तेजप्रताप यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी कह दिया कि जीतन राम मांझी, मुकेश शहनी और उपेंद्र कुशवाहा चार दिनों के अंदर राजद में शामिल होंगे.

तेजप्रताप यादव के इस बयान पर बीजेपी के नेता और मंत्री जीवेश मिश्रा और रामसूरत राय ने जमकर निशाना साधा है. मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजप्रताप यादव के सरकार गिराने के दावे पर कहा कि सबसे बड़े पलटू राम तेजप्रताप यादव हैं. सुबह बोलते हैं और शाम में पलट जाते है. जगदानंद सिंह के बारे में भी वे बोलकर खुद पलट जाते थे. वही मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि यह सरकार 5 साल चलने वाली है. बिना तिलक फलदान के तेजप्रताप यादव सिंदूरदान करना चाहते हैं. एनडीए मजबूती से एकजुट है और कहीं से भी सरकार गिरने वाली नहीं है. वही मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर भी बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वे दिव्यांग पॉलिटिशियन हैं. मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने क्यों बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया, जबकि उनके पिताजी तत्कालीन सरकार में मंत्री थे. लेकिन तेजस्वी यादव कुछ भी नहीं बोलते हैं. तेजस्वी यादव के डबल इंजन की सरकार के मामले पर मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा तत्कालीन सरकार में रेल मंत्री लालू यादव ड्राइवर की भूमिका में थे.

Tags: Bihar BJP, Tejashwi Yadav, Tejpratap yadav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें