पटना. बिहार विधानससभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सियासी घमासान और बढ़ गया है. जब से कांग्रेस के कन्हैया कुमार बिहार में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं तब से राजद नेताओं ने उन्हें अपने निशाने पर लिया है. कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को राजद पर अपने अंदाज में हमला बोला. जवाब में लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव अब कन्हैया कुमार के बारे में बयान जारी कर रहे हैं और उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का सरगना साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. सोमवार को भी तेज प्रताप ने कन्हैया को लेकर ऐसी ही टिप्पणी की जिसमें कन्हैया के साथ ही कांग्रेस पार्टी को भी अपने निशाने पर लिया.
तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, (भारत तेरे टुकड़े होंगे )…. कहने वाले लोग आज लोगों को देशभक्ति समझा रहे हैं. जिनकी फोटो बीजेपी के पोस्टर के साथ वायरल होती है उन्हें भी कांग्रेस ज्वाइन कराती है. गांधी के नाम पर छल करने वाले लोग गांधीवाद का पाठ पढ़ाते हैं! या तो सुधर जाइए नहीं तो जनता अपने वोट के जरिए सुधार देगी
कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को राजद और राजद के नेताओं पर हमला किया था. कहा था, कांग्रेस छोड़कर कोई एक दल बताओ, जिसने भाजपा को गले न लगाया हो? राजद प्रवक्ता मनोज झा का बगैर नाम लिए कहा था, ‘एक पढ़े-लिखे प्रवक्ता लठैत की भाषा बोल रहे हैं.’ इस पर तेज प्रताप ने कन्हैया कुमार का नाम लिए बिना लिखा, ‘जबसे आए हो, अक्कड़-बक्कड़ कुच्छो बोलते जा रहे हो..! गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक पाले हो का..? याद रखो कि अगर लालू यादव जी ना होते तो शायद तुम भी ना होते..!
तेज प्रताप के बयानों पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया की है. पार्टी प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा, नेता बनने का शौक पाले तो तेज प्रताप जी कई दिनों से घूम रहे हैं, और उनकी पार्टी है कि उनको नेता मानती ही नहीं. कोई मान ही पार्टी में नहीं मिल रहा है और दूसरों पर कटाक्ष कर रहे हैं. तेज प्रताप जी आप बताइए ना कि आप कब नेता बन रहे हैं. कब नेता बन पाइएगा. कब आपकी पार्टी आपको नेता मानेगी यह तो पहले बताएं. क्यों दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं. जो नेता है वह नेता है, अंट-बंट-शंट बोल रहे हैं. नेता नहीं पहले अपना देख लीजिए.
इस पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा यह तो है ही कि देश में कुछ लोग अपने वक्तव्यों की वजह से माहौल खराब करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे ही कुछ भूले-भटके युवाओं को अपने दल में शामिल कराकर कांग्रेस पार्टी समझ रही है कि वोट ले आएंगे, लेकिन उल्टा उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा. दूसरी तरफ राजद के लोग बेचैन हैं क्योंकि उनके लिए युवा का मतलब तो तेजस्वी और तेजप्रताप है न, इसके अलावा कहीं कोई नहीं युवा दिखाई ही नहीं देता है. लेकिन, युवाओं को अपनी जागीर समझने वाले लोग समझ लें बिहार के युवा आदरणीय नीतीश कुमार जी के साथ हैं.
इसी दौरान कन्हैया कुमार ने बिहार में मौजूदा सरकार पर कहा था कि यहां के लोग पढ़ाई, रोजगार व इलाज के लिए बाहर जाते हैं बदले में उन्हें गोली व गाली मिल रही है. जनता जानना चाहती है कि कांग्रेस के सत्ता से हटने के बाद यहां क्या हुआ है? कन्हैया ने कहा कि जनता को अब वे नेता नहीं चाहिए, जो केवल चुनाव भ्रमण करते हों.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly by election, Bihar politics, BJP, BJP Allies, Congress, JDU nitish kumar, Kanhaiya kumar, RJD
सुष्मिता सेन ने फैमिली के साथ मनाया जश्न, सेलिब्रेशन में एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी पहुंचे- देखें PHOTOS
Photos: इंडियन बैंक के भीतर लॉकर उपभोक्ताओं ने शुरू किया सुंदरकांड और हनुमान चालीसा, जानें क्यों?
PHOTOS: हिमाचली बेटी बलजीत ने माउंट एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा, पिछली बार महज 300 मीटर से चूकीं थी