हिमांशु (बाएं) और सोनू (दाएं) की मैथिली म्यूजिकल जोड़ी.
रिपोर्ट: सच्चिदानंद
पटना. पूरी दुनिया आज प्रपोज डे मना रही है. इस मौके पर लोग अपने क्रश, दोस्त या लवर को बड़ी हिम्मत जुटा कर दिल की बात कहने वाले हैं. ऐसे में किन्ही का प्रपोजल स्वीकार भी हो जाएगा, तो किन्ही का रिजेक्ट भी. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होंगे जिनका दोनों परिस्थितियों के बीच में रहेगा यानी कि ना ही इंकार और ना ही मंजूर.
ऐसे लोगों के दिल की व्यथा को बिहार के दो गायकों ने गीत का रूप दिया है. जिसके बोल हैं ‘कियो हुनका कनि समझाबै, कि सजना के मौन बड़ा बेकरार छै. किया सजनी करै इनकार छै.’ दरअसल चर्चित हिंदी गाना \”बलमा घोड़े पर क्यों सवार है\” का मैथिली वर्जन आ गया है. जिसको musical_bhailog_official के इंस्टा अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस गाने के मैथिली वर्जन को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और रील्स भी बना रहे हैं.
‘बलमा घोड़े पर क्यों सवार है’ का मैथिली वर्जन
कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर एक गाने के बोल ‘सजनिया के मन में अभी इनकार है, जाने बलमा घोड़े पर क्यों सवार है’ पर खूब रील्स बना था और यह गाना काफी चर्चित भी हुआ. अब बिहार के दो युवकों ने इसी गाने का मैथिली वर्जन गाया है, इसके बोल हैं ‘कियो हुनका कनि समझाबै, कि सजना के मोन बड़ा बेकरार छै. किया सजनी करै इनकार छै.’
इस चर्चित गाने के मैथिली वर्जन को musical_bhailog_official नाम के इंस्टा यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है- घोड़े पर सवार (मैथिली में जवाब). अब इस वर्जन को लोग खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही इसपर खूब रील्स बना रहे हैं. प्रपोज डे के अवसर पर मैथिली समझने वाले लोग अपने दिल की बात को इस गाने से बता रहे हैं.
कौन हैं मैथिली में गाने वाले गायक?
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म कला का एक हिंदी गाना ‘घोड़े पर सवार’ का मैथिली वर्जन गाने को गायकों की जोड़ी ने गाया है. इस वर्जन को मैथिली संगीतकार हिमांशु झा और सोनू दास ने गाया है. हिमांशु और सोनू बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं और बताते हैं कि 10 – 12 साल की कड़ी मेहनत से इन्होंने म्यूजिशियन को साथ लाकर मैथिली भाषा के लिए म्यूजिकल ग्रुप बनाया. इनके गानों को मिथिला क्षेत्र समेत पूरे भारत में पसंद किया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, PATNA NEWS