पटना में पत्रकारों से बात करती पीड़ित लड़की
पटना. बिहार में एक बार फिर से अस्पताल और डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है. घटना राजधानी पटना की है जहांएक अस्पताल में बड़ी लापरवाही बरती गई. यहां इलाज के लिए आई एक महिला मरीज को ऐसा इंजेक्शन दिया गया कि उसके हाथ काटने पड़े. दरअसल कान के ऑपरेशन के बाद नर्स द्वारा दिये गये इंजेक्शन से एक युवती का हाथ पूरी तरह गल गया और जान बचाने के लिए उसका हाथ काटना पड़ा.
युवती के भाई विशाल अग्निहोत्री ने बताया कि 11 जुलाई को 21 वर्षीय रेखा कुमारी के कान का ऑपरेशन महावीर आरोग्य संस्थान कंकड़बाग में कराया था. ऑपरेशन के अगले दिन नर्स ने युवती के हाथ में एक इंजेक्शन दिया. इंजेक्शन देने के तुरंत बाद रेखा दर्द से तड़पने लगी. धीरे-धीरे उसका हाथ काला होने लगा और खून के धब्बे जमने लगे. जब डॉक्टरों और नर्स को बताया तो उसने कहा कुछ नहीं सब ठीक हो जायेगा, लेकिन हालत यह हो गयी कि रेखा का हाथ पूरी तरह काला हो गया और आखिरतार मरीज की जान बचाने के लिए उसे काटना पड़ा.
परिजनों ने इस मामले में महावीर आरोग्य संस्थान के नर्स व डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है और न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित युवती के वकील रूपम अर्निका ने बताया नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन में केस फाइल किया गया है और यह मांग की गई है कि जिस युवती का हाथ काटा गया है उसको नौकरी दी जाए और कंपनसेशन मिले. महावीर आरोग्य संस्थान की मान्यता रद्द करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में कंप्लेन किया गया है. हाल के दिनों में ये पहला मामला नहीं है जब बिहार के किसी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही दिखी हो.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS
मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये बजट कारें, स्टाइल और फीचर्स से लोडेड, माइलेज ऐसा कि नहीं होगी कोई चिंता
कागज से नहीं बनता आपके हाथ में रखा नोट, इस चीज का होता है इस्तेमाल, जवाब जानकर नहीं होगा भरोसा पर 100 फीसदी सच
1 हज़ार रुपये सस्ते हुए Vivo के ये दो फोन, कम दाम में 64 मेगापिक्सल कैमरा देख हर कोई खरीदने लगा