अपने ब्रांड न्यू रॉयल एनफील्ड बुलेट से चर्चा में आए लालू के लाल तेज प्रताप
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके तेज प्रताप यादव ने रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल जीटी535 कैफे रेसर खरीदी है.
News18 Bihar
Updated: September 21, 2018, 10:08 AM IST
News18 Bihar
Updated: September 21, 2018, 10:08 AM IST
बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने रॉयल एनफील्ड की दमदार बाइक खरीदी है. वैसे तो रॉयल एनफील्ड शुरू से ही युवाओं की पसंद रही है लेकिन लालू इस समय अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में तेज प्रताप का महंगी बाइक खरीदना पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके तेज प्रताप यादव ने रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल जीटी535 कैफे रेसर खरीदी है.
मिली जानकारी के मुताबिक इस बाइक की कीमत 2 लाख 11 हजार रुपए है. हालांकि इस साल की शुरु में ही कंपनी ने इस फ्लैगशिप को भारत में बंद कर दिया था लेकिन तेज प्रताप ने स्टॉक में बची बाइक खरीदी है. यह 533 सीसी की फोर स्ट्रोक सिलिंडर इंजन बाइक है. इसके इंजन की पॉवर 29.1 बीएचपी है और यह 44 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है. इसमें फाइव स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स है. इसका सिंगल सीटर लुक दिखने में अच्छा लगता है और इसे रॉयल एनफील्ड की दमदार बाइक माना जाता है.
नीतीश के साथ इन दो मुलाकातों से जेडीयू में प्रशांत किशोर की इंट्री हुई तय
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं जब तेजप्रताप सुर्खियों में छाए हैं. तेज जब जलेबी बनाते हैं, जब शिव और कृष्ण के गेटअप में आते हैं तब भी सोशल मीडिया में काफी छाए रहते हैं.'रणनीतिकार' से 'राजनेता' बने प्रशांत किशोर, जानें उनके और उनके परिवार से जुड़ी खास बातें
मिली जानकारी के मुताबिक इस बाइक की कीमत 2 लाख 11 हजार रुपए है. हालांकि इस साल की शुरु में ही कंपनी ने इस फ्लैगशिप को भारत में बंद कर दिया था लेकिन तेज प्रताप ने स्टॉक में बची बाइक खरीदी है. यह 533 सीसी की फोर स्ट्रोक सिलिंडर इंजन बाइक है. इसके इंजन की पॉवर 29.1 बीएचपी है और यह 44 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है. इसमें फाइव स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स है. इसका सिंगल सीटर लुक दिखने में अच्छा लगता है और इसे रॉयल एनफील्ड की दमदार बाइक माना जाता है.
नीतीश के साथ इन दो मुलाकातों से जेडीयू में प्रशांत किशोर की इंट्री हुई तय
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं जब तेजप्रताप सुर्खियों में छाए हैं. तेज जब जलेबी बनाते हैं, जब शिव और कृष्ण के गेटअप में आते हैं तब भी सोशल मीडिया में काफी छाए रहते हैं.'रणनीतिकार' से 'राजनेता' बने प्रशांत किशोर, जानें उनके और उनके परिवार से जुड़ी खास बातें
Loading...
और भी देखें
Updated: February 16, 2019 09:36 AM ISTतेजप्रताप के आवास पर हंगामा, बाउंसर्स ने छात्र नेताओं को जमकर पीटा