जदयू और राजद का संभावित गठबंधन खटाई में पड़ता दिख रहा है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को नीतीश कुमार को नसीहत दी कि वे गठबंधन को लेकर जल्द फाइनल बातचीत कर लें.
गठबंधन के सवाल पर लालू ने बेहद तल्ख अंदाज में कहा, 'पटे तो ठीक वरना हटने के लिए तैयार रहना चाहिए.'
लालू ने नीतीश पर आरोप लगाया कि उन्होंने गठबंधन पर बातचीत से मना कर दिया था. अगर उन्हें साथ में विधानसभा चुनाव लड़ना है तो सीटों के बंटवारे पर जल्द अंतिम फैसला लें. साथ ही यह भी तय करें कि चुनाव में गठबंधन का चेहरा क्या होगा. उन्होंने कहा कि जदयू नेताओं को एक-दूसरे पर विश्वास करने की आदत डालनी चाहिए.
राजद अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के नेताओं को भी गठबंधन पर कुछ न बोलने की सलाह दी है. साथ ही कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता गठबंधन नहीं होने की स्थिति का सामना करने के लिए भी तैयार रहें.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सोमवार को राजद के साथ गठबंधन के सवाल पर तल्ख दिखे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ बहुत अच्छा समन्वय है. नीतीश ने कहा कि कांग्रेस ने उपचुनाव साथ लड़ा है और कांग्रेस आगे भी साथ चुनाव लड़े. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ तालमेल होना तय है.
नीतीश ने यह भी कहा कि राजद के साथ गठबंधन पर अंतिम फैसला आने के बाद ही वह कुछ भी बोलेंगे. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि गठबंधन को लेकर बातचीत का दौर सकारात्मक दौर में है.
मालूम हो कि पिछले एक महीने से नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के बीच दूरियां बढ़ गई थीं. पिछले दिनों दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई आधे घंटे की बातचीत के बाद राजद-जदयू के गठबंधन की चर्चा जोर पकड़ने लगी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 01, 2015, 19:25 IST