रामविलास पासवान (फाइल फोटो)
चुनावी बिगुल बज चुका है और बिसातें बिछने लगी हैं. अगर इस खेल में दुश्मन की चाल को नहीं समझ पाए तो चुनाव में चित होने में वक्त नही लगता. यही वजह है कि केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष रामविलास पासवान अपनी परंपरागत सीट पर यह तय नहीं कर पाए हैं कि वो खुद किस्मत आजमाएंगे या फिर अपने भाई एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री पशुपति कुमार पारस को चुनाव लड़वाएंगे.
दरअसल यह संकट भी इसलिए खड़ा हो गया है क्योंकि एनडीए में लोकसभा सीट बंटवारे के वक्त जो फॉर्मूला तय हुआ था, उसमें एक राज्यसभा की सीट एलजेपी को देने के लिए बीजेपी सहमत हुई थी. उस वक्त यह बात साफ हो गया था कि पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान चुनाव नहीं लड़ेंगे और राज्यसभा की जो सबसे पहले सीट खाली होगी, उससे उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा. इसके अलावा एलजेपी को छह लोकसभा सीटें दी जाएंगी. सीट बंटवारे के वक्त भी वही हुआ. एलजेपी को चुनाव लड़ने के लिए छह सीट मिल गई. लेकिन अब बीजेपी ने रामविलास पासवान पर चुनाव लड़ने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने एक सर्वे कराया है उसमें हाजीपुर सीट से रामविलास पासवान को ही जीतने वाला उम्मीदवार माना जा रहा है. इसके अलावा भले ही पासवान के परिवार का कोई और क्यों ना एलजेपी से खड़ा हो जाए, यह परंपरागत सीट एलजेपी के हाथ से निकल सकती है. इस सीट से कभी पासवान रिकॉर्ड मत से जीत चुके हैं. ऐसे में हाजीपुर सीट को खोने का डर पासवान को सताने लगा और ऐसे आलम में बीजेपी के शीर्ष नेताओं उन पर हाजीपुर से चुनाव लड़ने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है.
लिहाजा रामविलास पासवान यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वो खुद लड़ें या अपने भाई को मैदान में उतारें. सर्वे के आने के बाद पशुपति कुमार पारस के अंदर भी खौफ हो गया है कि अगर चुनाव लड़े और हाजीपुर से हार गए तो बिहार सरकार में बैठे मंत्री पद पर भी खतरा आ सकता है. ऐसे में वो भी खुल कर कुछ बोल नहीं पा रहे हैं. वैसे मौके की नजाकत को देखते हुए रामविलास पासवान अपने छोटे भाई पर दांव फेंक सकते हैं. लेकिन इस बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता है कि बीजेपी का दबाव बढ़ा तो रामविलास चुनाव मैदान में आ जाएं और वायदे के हिसाब से राज्यसभा के एक सीट से वह अपनी पार्टी या परिवार के किसी सदस्य को राज्यसभा भेज दें.
ये भी पढ़ें-
अब सियासत में उतरेंगी शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी, यूपी की इस सीट से मिल सकता है टिकट!
जेल से बाहर आईं पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, आर्म्स एक्ट में 3 महीने से थीं 'कैद'
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, BJP, NDA, Ram vilas paswan
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड