झारखंड में जेडीयू-एलजेपी एनडीए से अलग चुनाव लड़ रही है और आजसू के भी तेवर तल्ख दिख रहे हैं. (फाइल फोटो)
पटना. अभी महाराष्ट्र एनडीए (Maharashtra NDA) का मामला शांत भी नहीं हुआ कि झारखंड एनडीए (Jharkhand) में बिखराव की खबरें सामने आने लगी हैं. पहले झारखंड में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया. इसके बाद ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) ने तल्ख तेवर दिखाए. इसके बाद रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पार्टी लोक जन शक्ति पार्टी (LJP) भी झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. हालांकि, बीजेपी (BJP) के नेता इसे ज्यादा गंभीर नहीं मान रहे हैं, लेकिन विपक्ष इसलिए उत्साहित है कि उनकी नजर में एनडीए खंड-खंड हो रहा है.
दरअसल, महाराष्ट्र एनडीए से शिवसेना अलग क्या हुई, झारखंड में आजसू ने भी अपना रास्ता अलग करने का मन बना लिया है. वहीं, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. चर्चा तो यह भी है कि आजसू, एलजेपी और जेडीयू साथ में चुनाव लड़ सकती है. हालांकि, झारखंड में एनडीए से अलग चुनाव लड़ने की बात पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन अपनी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का हवाला देते हैं. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए हर राज्य में चुनाव लड़ना होता है. इस कारण जेडीयू कई राज्यों में चुनाव लड़ती है. दूसरे राज्यों में हमारे विधायक भी हैं.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar NDA, Bihar News, BJP, Jdu, Ram vilas paswan