एलजेपी ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चार सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. (फाइल फोटो)
पटना. झारखंड में एनडीए (NDA) गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) अब दिल्ली (Delhi) में भी अकेले चुनाव लड़ सकती है. सूत्रों के मुताबिक, झारखंड (Jharkhand) के बाद अब दिल्ली में भी एलजेपी ने बीजेपी को झटका दिया है. अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में एलजेपी (LJP) अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए एलजेपी, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (JDU) से तालमेल कर सकती है.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी भी एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ेगी.
झारखंड में 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी LJP
इससे पहले, लोक जनशक्ति पार्टी ने झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया. भारतीय जनता पार्टी से सिग्नल नहीं मिलने के बाद एलजेपी झारखंड विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को मुंगेर जिले के तारापुर पहुंचे एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस बात की जानकारी दी. हालांकि, उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार में हमारा अटूट गठबंधन कायम रहेगा.
इस बीच, एलजेपी ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चार सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. छतरपुर से शशिकांत कुमार, पांकी से डॉ रामदेव प्रसाद यादव, भवनाथपुर से रेखा देवी और हुसैनाबाद से आनंद प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
(इनपुट- चंद्रमोहन कुमार)
ये भी पढ़ें-
नाबालिग लड़कियों से 'आदतन' गंदी हरकतें करता था मौलाना, पढ़ें पूरा मामला
क्या नियोजित शिक्षकों के 'गुस्से' से डर रहे हैं CM नीतीश?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Chirag Paswan, Delhi Assembly Election, Jdu, Jharkhand Assembly Election 2019