पाटलिपुत्र सीट पर हुए अभी तक के दोनों चुनाव लालू परिवार ने गंवाएं हैं.
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद बनाई गई थी. अभी तक यहां पर दो ही चुनाव हुए हैं. इस सीट 2009 में लालू प्रसाद यादव और 2014 के चुनाव में उनकी बेटी मीसा भारती आरजेडी की तरफ से चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन दोनों ही चुनाव में लालू और उनकी बेटी को हार का सामना करना पड़ा है.
इस बार भी चुनाव मैदान में विपक्षी गठबंधन की तरफ से आरजेडी की उम्मीदवार मीसा भारती हैं और एनडीए की तरफ से बीजेपी प्रत्याशी राम कृपाल यादव चुनाव मैदान में हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो अभी तक पाटलिपुत्र सीट पर लड़ाई यादव बनाम यादव की ही रही है.
2014 के चुनाव नतीजे
2014 चुनाव में जब देशभर में मोदी लहर चल रही थी तब आरजेडी के पुराने सिपहसालार और लालू परिवार के बेहद नजदीकी रहे राम कृपाल यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. लंबे समय तक लालू के करीबी रहे राम कृपाल को आरजेडी नेतृत्व से शिकायत थी. हालांकि इसी आरेजेडी नेतृत्व का वो भी खुद भी लंबे समय तक हिस्सा रहे थे. दरअसल बिहार की राजनीति में राम कृपाल की ट्रेनिंग लालू यादव के सानिध्य में ही हुई थी. उस चुनाव में लालू यादव सजा के कारण चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किए जा चुके थे इसलिए मीसा भारती यहां से खड़ी हुईं. लालू की बड़ी बेटी मीसा को उम्मीद थी कि लंबे समय तक पिता के पटना में शासन का फायदा उनको मिलेगा. ऐसा हुआ भी. राम कृपाल यादव को मीसा भारती ने कड़ी टक्कर दी थी.
.
Tags: Bihar Lok Sabha Constituencies Profile, Lalu Prasad Yadav, Lok Sabha Election 2019, Patliputra S04p31, Ram Kripal Yadav
12 एक्टर्स के हाथ से निकली फिल्म, कमाए 50 करोड़, चूक गए अजीत से नयनतारा तक, सूर्या के हाथ लगा जैकपॉट
PHOTOS: प्रचंड गर्मी से 2030 तक पिघल जाएगी आर्कटिक की बर्फ! वैज्ञानिकों ने किया डराने वाला दावा, जानें वजह
पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ जुड़ा एक्ट्रेस का नाम, शादी से पहले हुईं प्रेग्नेंट, और 'चोरी' किया सहेली का पति