'इक प्यार का नगमा है...' लिखने वाले गीतकार संतोष आनंद को 50 साल बाद मिली प्रेमिका
News18 Bihar Updated: November 24, 2019, 10:47 PM IST

मशहूर गीतकार संतोष आनंद शनिवार की शाम पटना में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे.
मशहूर गीतकार (Famous lyricist) संतोष आनंद (Santosh Anand) ने 84 साल की उम्र में अपने प्यार का राज खोलते हुए कहा कि उनकी प्रेमिका पुणे में रहती है और रोज फोन पर बातें भी करती है.
- News18 Bihar
- Last Updated: November 24, 2019, 10:47 PM IST
पटना. 'इक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है, जिंदगी और कुछ भी नहीं...' यह गाना आज भी उतना ही लोकप्रिय है, जितना सालों-साल पहले रहा है. इसके गीतकार संतोष आनंद (Santosh Anand) को भला कौन नहीं जानता. उम्र के 84 बसंत पार कर चुके संतोष आनंद ने एक से बढ़कर एक गीत लिखे हैं. कभी गीतकार संतोष आनंद ने सोचा था कि अब दुनिया में उनकी प्रेमिका नहीं रही होगी. लेकिन 50 साल बाद उन्हें उनकी प्रेमिका मिली, इसका खुलासा खुद संतोष आनंद ने किया.
शनिवार की शाम पटना में थे संतोष आनंद
हिंदी फिल्म सिनेमा को एक से एक सुपरहिट गीत देने वाले दिल्ली निवासी मशहूर गीतकार संतोष आनंद शनिवार की शाम पटना में थे. राजधानी के रविंद्र भवन में व्हीलचेयर पर बैठे 84 साल के संतोष आनंद जब कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वह अपना एक बड़ा राज पटना में खोलने जा रहे हैं.
50 साल बाद अब जाकर उन्हें मिली है उनकी प्रेमिका दरअसल संतोष आनंद ने यह राज खोला कि उन्होंने जिस प्रेमिका के 'इक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है, जिंदगी और कुछ भी नहीं...' गीत लिखा था वह 50 साल के बाद उन्हें अब जाकर मिली है. हालांकि संतोष आनंद ने कहा कि उनके मन में कई बार यह ख्याल भी आया था कि शायद उनकी यह प्रेमिका अब दुनिया में ही नहीं हो, लेकिन करीब 50 साल बाद प्रेमिका से उनकी बात हुई. उन्होंने बताया कि उनकी यह प्रेमिका पुणे में रहती है और रोज फोन पर बातें भी करती है.
हौसलों और उर्जा के बल पर वे अधिक से अधिक जीना चाहते हैं
पटनावासियों से बात करते हुए संतोष आनंद ने कहा कि पटना के लोग बहुत प्यारे हैं और इसका नाम 'पटजा' होना चाहिए था. संतोष आनंद ने अपने जैसे बुजुर्गों को एक बड़ा संदेश देते हुए कहा कि आदमी उम्र से नहीं हौसले से जीता है और आज अगर वे विपरीत हालात में भी मजे की जिंदगी जी रहे हैं तो यह बस हौंसले के कारण है. संतोष आनंद ने कहा कि भले ही उनका शरीर साथ नहीं दे रहा लेकिन अपने हौसलों और ऊर्जा के बल पर वे अधिक से अधिक जीना चाहते हैं.रिपोर्ट - संजय कुमार
ये भी पढ़ें -
भतीजे को शरद पवार ने दिया जवाब, कहा- 'BJP के साथ गठबंधन करने का सवाल ही नहीं'
शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया, फडणवीस-अजित साबित करेंगे बहुमत: आशीष शेलार
शनिवार की शाम पटना में थे संतोष आनंद
हिंदी फिल्म सिनेमा को एक से एक सुपरहिट गीत देने वाले दिल्ली निवासी मशहूर गीतकार संतोष आनंद शनिवार की शाम पटना में थे. राजधानी के रविंद्र भवन में व्हीलचेयर पर बैठे 84 साल के संतोष आनंद जब कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वह अपना एक बड़ा राज पटना में खोलने जा रहे हैं.
50 साल बाद अब जाकर उन्हें मिली है उनकी प्रेमिका दरअसल संतोष आनंद ने यह राज खोला कि उन्होंने जिस प्रेमिका के 'इक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है, जिंदगी और कुछ भी नहीं...' गीत लिखा था वह 50 साल के बाद उन्हें अब जाकर मिली है. हालांकि संतोष आनंद ने कहा कि उनके मन में कई बार यह ख्याल भी आया था कि शायद उनकी यह प्रेमिका अब दुनिया में ही नहीं हो, लेकिन करीब 50 साल बाद प्रेमिका से उनकी बात हुई. उन्होंने बताया कि उनकी यह प्रेमिका पुणे में रहती है और रोज फोन पर बातें भी करती है.
हौसलों और उर्जा के बल पर वे अधिक से अधिक जीना चाहते हैं
पटनावासियों से बात करते हुए संतोष आनंद ने कहा कि पटना के लोग बहुत प्यारे हैं और इसका नाम 'पटजा' होना चाहिए था. संतोष आनंद ने अपने जैसे बुजुर्गों को एक बड़ा संदेश देते हुए कहा कि आदमी उम्र से नहीं हौसले से जीता है और आज अगर वे विपरीत हालात में भी मजे की जिंदगी जी रहे हैं तो यह बस हौंसले के कारण है. संतोष आनंद ने कहा कि भले ही उनका शरीर साथ नहीं दे रहा लेकिन अपने हौसलों और ऊर्जा के बल पर वे अधिक से अधिक जीना चाहते हैं.रिपोर्ट - संजय कुमार
ये भी पढ़ें -
भतीजे को शरद पवार ने दिया जवाब, कहा- 'BJP के साथ गठबंधन करने का सवाल ही नहीं'
शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया, फडणवीस-अजित साबित करेंगे बहुमत: आशीष शेलार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पटना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 24, 2019, 10:26 PM IST