मांझी का दावा- महागठबंधन में आना चाहते थे पासवान, मैंने रोकी एंट्री

जीतनराम मांझी (फाइल फोटो)
पूर्व सीएम ने कहा, रामविलास पासवान एनडीए से अलग होना चाह रहे थे. इसको लेकर उन्होंने लालू यादव से कई बार बात भी की थी.
- News18 Bihar
- Last Updated: April 19, 2019, 1:37 PM IST
बिहार की सियासत में हर दिन नयी-नयी बातें सामने आ रही हैं. आज हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने इसी कड़ी में नया दावा किया है. उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में आना चाहते थे. मांझी ने दावा किया कि उन्होंने ही उनकी महागठबंधन में एंट्री रोक दी.
पूर्व सीएम ने कहा कि रामविलास पासवान एनडीए से अलग होना चाह रहे थे. इसको लेकर रामविलास पासवान ने लालू यादव के कई बार बात भी की थी. मांझी ने कहा कि इस बात पर जब लालू यादव ने मुझसे जब सुझाव लिया तो मैंने मना कर दिया.
ये भी पढ़ें- राबड़ी का पीएम मोदी पर ठेठ भोजपुरी में निशाना, बोलीं- अबकी बार इनका के मजा चखाई
मांझी ने कहा कि मैंने उपेन्द्र कुशवाहा के बारे भी लालू यादव को आगाह करते हुए कहा था कि उनके महागठबंधन में शामिल होने से कोई लाभ नहीं होगा. हां कुशवाहा को जरूर इसका लाभ होगा.हालांकि रामविलास पासवान के महागठबंधन में जाने की चाहत पर मांझी के दावे को जेडीयू ने गलत करार दिया है. पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि पासवान जी NDA का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, उनका बड़ा कद्द है और वो कभी लालू के साथ नही जाने वाले.
बता दें कि कल ही बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने दावा किया था कि सीबीआई से बचने के लिए लालू यादव ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी और कहा था कि अगर उन्हें मदद मिलती है तो 24 घंटे के अंदर नीतीश कुमार का 'इलाज' कर देंगे.
इनपुट- अमित कुमार
ये भी पढ़ें-
पूर्व सीएम ने कहा कि रामविलास पासवान एनडीए से अलग होना चाह रहे थे. इसको लेकर रामविलास पासवान ने लालू यादव के कई बार बात भी की थी. मांझी ने कहा कि इस बात पर जब लालू यादव ने मुझसे जब सुझाव लिया तो मैंने मना कर दिया.
ये भी पढ़ें- राबड़ी का पीएम मोदी पर ठेठ भोजपुरी में निशाना, बोलीं- अबकी बार इनका के मजा चखाई
बता दें कि कल ही बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने दावा किया था कि सीबीआई से बचने के लिए लालू यादव ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी और कहा था कि अगर उन्हें मदद मिलती है तो 24 घंटे के अंदर नीतीश कुमार का 'इलाज' कर देंगे.
इनपुट- अमित कुमार
ये भी पढ़ें-
- तेजप्रताप ने खोला नया फ्रंट! लालू-राबड़ी मोर्चा को बताया असली RJD
- सुर्खियां: बिहार में '10 प्रतिशत' अधिक वोटिंग, रिफंड के लिए जेट यात्रियों का हंगामा
- बिहार: 5 सीटों पर 62.52 प्रतिशत मतदान, 68 प्रत्याशियों का भविष्य EVM में बंद
- लोकसभा चुनाव: सीमांचल का सियासी गणित बदलने की तैयारी, 20 को फारबिसगंज में पीएम मोदी की रैली
- लोकसभा चुनाव 2019 : बांका में पुतुल और गिरधारी समर्थकों में हिंसक भिड़ंत, पुलिस ने की फायरिंग